Bihar News: पूरे बिहार राज्य में इस वक्त छठ पूजा की धूम है। व्रती छठ पूजा की तैयारी जोरों शोरों से कर रहे हैं, इसी बीच बिहार के औरगांबाद जनपद में बुरी खबर आई है। छठ पूजा का प्रसाद तैयार करते वक्त अचानक से गैस सिलेंडर फट गया, जिससे 5 पुलिस कर्मियों समेत चालीस लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई की हालत नाजुक बनी है। सभी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bihar News
औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज तेली मोहल्ला में शनिवार की सुबह यह हादसा हुआ। यहां के रहने वाले अनिल गोस्वामी के घर में गैस सिलेंडर में रिसााव से आग लग गई थी। जिसके बाद आसपास के लोग आग बुझाने में मदद के लिए मौके पर पहुंच गए। इसी बीच गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। सिलेंडर विस्फोट में पांच पुलिसकर्मी समेत 40 लोग घायल हो गए। परिजनों द्वारा शोर मचाने के बाद मोहल्ला के नागरिक पहुंचे। घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची। घर मे फैली आग पर अग्निशमन टीम के द्वारा काबू पा लिया गया है।
घायलों में पुलिसकर्मी मो. मोजीम, अखिलेश कुमार, जगलाल प्रसाद, सैफ जवान मुकुंद रावत, प्रीति कुमारी, नगर परिषद के चैयरमैन प्रत्याशी अनिल कुमार उर्फ अनिल ओड़िया, गया ज्वेलर्स के मालिक पंकज वर्मा, मिराज आलम, मो. बिट्टू, सोनू कुमार, मोनू कुमार, महेंद्र साव, आरएन गोस्वामी, सुदर्शन कुमार, मो. नईम, राज कुमार, प्रभात कुमार, मो. शाहनवाज, शाहनवाज कुरैशी, छोटू आलम, मो. असलम, मो. नेजाम, अमित कुमार, सुदर्शन कुमार, आदित्य कुमार, राजीव कुमार, दिलीप कुमार, अशोक कुमार, मो. साबिर, मो. अरबाज, छोटू आलम का इलाज सदर अस्पताल में किया गया।
गंभीर रूप से घायल दो दर्जन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। 14 लोगों की हालत नाजुक बताई जाती है। पंकज वर्मा समेत कई अन्य लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।