Site icon चेतना मंच

Bihar News: रिश्वतखोर इंजीनियर के घर से बरामद हुए 1 करोड़ रुपये

Bihar News

Bihar News

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक इंजीनियर के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है। यह नकदी विजीलैंस टीम ने बरामद की है। दरअसल, भवन निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गए थे, जिसके बाद उनके घर पर छापेमारी की गई। दस्तावेज और बैंक खातों का ब्योरा भी मिला है, जो विजीलैंस टीम के लिए केस के लिहादे से अहम है। शनिवार को भी छापेमारी जारी रहेगी।

Bihar News

बिहार मीडिया के अनुसार, लगभग छह साल पहले भवन निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीत कुमार कार्यपालक अभियंता के पद पर प्रोन्नत हुए थे। पिछले कुछ महीनों से विजीलैंस टीम के पास लगातार उनकी शिकायतें आ रही हैं। एक ठेकेदार ने काम कराने के बदले में छह लाख रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई है। सौदे के मुताबिक रिश्वत की पहली किश्त गर्दनीबाग इलाके में दो लाख रुपये देना तय किया गया था।

उस वक्त संजीत कुमार ने जैसे ही गर्दनीबाग इलाके में दो लाख रुपये लेने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो विजीलैंस टीम ने छापा मारा और उसकी गिरफ्तारी की। संजीत कुमार पहले भी कई तरह के विवादों में रह चुके हैं।

लगभग एक साल पहले भवन निर्माण के केंद्रीय प्रमंडल कार्यालय में करीब दर्जनभर शराब की खाली बोतल बरामद की गई थी। बताया जा रहा था कि कार्यालय में शराब पार्टी की जा रही थी। उस दौरान नशे में एक कर्मचारी भी गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार ने मामले को दबाने की कोशिश की थी। उन्होंने उस वक्त कहा था कि हो सकता है कि खाली बोतलें किसी और ने रखी होगी।

Raju Thehat Murder: राजस्‍थान में गैंगस्‍टर की गोली मारकर हत्‍या

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version