Saturday, 20 April 2024

Bihar News: भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा पुल गिरा, 1750 करोड़ की लागत से हो रहा था तैयार

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले से एक खतरनाक घटना सामने आई है। आपको बता दें कि भागलपुर में गंगा नदी…

Bihar News: भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा पुल गिरा, 1750 करोड़ की लागत से हो रहा था तैयार

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले से एक खतरनाक घटना सामने आई है। आपको बता दें कि भागलपुर में गंगा नदी के ऊपर बन रहा पुल अचानक से टूट गया जिसकी वजह से पुल का लगभग 100 मीटर हिस्सा नीचे नदी में जा गिरा।

Bihar News

गंगा नदी के ऊपर बन रहे इस पुल की कुल लागत 1750 करोड़ रुपये थी जो देखते ही देखते भरभराकर पानी में गिर गया। सुलतानगंज में बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल अचानक से जमींदोज हो गया जो खगड़िया और भागलपुर जिले को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था। हालांकि अभी तक पुल गिरने की वजह साफ नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि पुल के तीन पाए के ऊपर बना स्ट्रक्चर भरभराकर गिर गया. भागलपुर के सुल्तानगंज में बन रहा यह सेतु खगड़िया और भागलपुर को आपस में जोड़ेगा।

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : विधायक

जेडीयू के विधायक ललित मंडल ने कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम लोग उम्मीद लगा रहे थे कि इस साल नवंबर-दिसंबर में इस पुल का उद्घाटन हो जाएगा, लेकिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं ये जांच का विषय है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जबतक इसकी इन्क्वारी नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है।

नेता प्रतिपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना

निर्माणाधीन पुल गिरने पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार के भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस का एक और नया रूप सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि 2014 में 600-700 करोड़ की लागत वाला पुल करीब 1600 करोड़ की लागत तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि कमीशनखोरी के चक्कर में उच्च अधिकारियों के जरिए पैसे की वसूली की जा रही है। इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए। बिहार की जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी। Bihar News

Odisha Train Accident: रेलवे ने की CBI से जांच कराने की सिफारिश

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post