Site icon चेतना मंच

Bihar News: हैरत, चोरों ने ट्रेन के इंजन को ही कर लिया चोरी

Bihar News

Indian railway

Bihar News: बिहार के बरौनी में एक चोरी की एक अनोखी घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। इस चोरी पर किसी को यकीन भी नहीं हो रहा है। दरअसल, मामला ही कुछ ऐसा है। यहां पर एक ट्रेन का इंजन चोरी कर लिया गया है। अब ट्रेन का इंजन कैसे चोरी किया जा सकता है, इस पर नजर डालने के लिए पढ़िए ये खबर।

Bihar News

बिहार के बरौनी में चोरों ने सुरंग खोदकर एक इंजन की चोरी कर ली है। चोरी की इस घटना को सुनकर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा कि चोर ऐसे कांड को भी अंजाम दे सकते हैं। इससे पहले भी एक हैरानी वाली घटना आपको याद होगी जब रोहतास में चोरों ने लोहे का 500 टन के वजन का पुल चुरा लिया था और अब ये अनोखी चोरी की घटना सामने आई है।

Advertising
Ads by Digiday

पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरपुर में एक कबाड़ की दुकान से बरामद किए गए बैग में ट्रेन के इंजन के पुर्जे भरे हुए थे, जिससे घटना का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह बरौनी के गरहारा यार्ड में मरम्मत के लिए लाए गए एक ट्रेन के डीजल इंजन को ही चोरों ने चुरा लिया। चोरी के बाद चोरों ने इंजन के कुछ पुर्जे को बेच दिया। इसका खुलासा होते ही पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे गिरोह का पता चला। हिरासत में लिए गए चोरों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मुजफ्फरपुर की प्रभात कॉलोनी स्थित एक कबाड़ के गोदाम से इंजन के पुर्जों की 13 बोरियां बरामद कीं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में हैरान करने वाली बात यह थी कि हमने जहां ट्रेन के इंजन को मरम्मत के लिए लाया गया था वहां के यार्ड के पास एक सुरंग देखी। इसी सुरंग के माध्यम से चोर आते थे और इंजन के पुर्जों को चुरा लेते थे और उन्हें बोरियों में भरकर ले जाते थे। इसका पता भी किसी को नहीं चल सका। पुर्जों को चुराते चुराते चोरों ने पूरा का पूरा इंजन गायब कर दिया।

Uttar Pradesh चूहा की मौत को लेकर पुलिस में शिकायत, आरोपी को बुलाया गया थाने

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version