Site icon चेतना मंच

पटना कोर्ट परिसर में फटा ट्रांसफार्मर, हादसे में 1 वकील की मौत

Bihar News

Bihar News

Bihar News : बिहार के पटना में एक बड़ा हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां बिहार के पटना सिविल कोर्ट में मौजूद एक ट्रांसफार्मर में बुधवार (13 मार्च) को अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में मौके पर मौजूद एक वकील की मौत हो गई, वहीं 3 अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार जिस ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ वह कोर्ट परिसर में ही लगा हुआ था। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर बचाव दल और पुलिस की टीम पहुंच गई। जिसके बाद जल्द से हादसे में घायल लोगों को बिहार के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अचानक से ब्लास्ट होने के चलते मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया, जिसे पुलिस की ओर से काबू में लाया जा रहा है। धमाक इतनी तेज था कि उसकी अवाजा काफी दूर तक सुनाई दी। आपको बता दें यह पूरी घटना गांधी मैदान के पास स्थित पटना सिविल कोर्ट में करीबन दो बजे हुई है।

पुलिस ने घटनास्थल से हटाई भीड़

मामले की जानकारी देते हुए घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक से काफी तेज आवाज सुनने को मिली, पहले तो पता नहीं चला की क्या ब्लास्ट हुआ है। बाद में ट्रांसफार्मर से आग की तेज लपटें उठती हुई दिखाई देने लगी। आग देख लोग इधर-उधर भागने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने आने के बाद घटनास्थल से लोगों को हटाया। ब्लास्ट की आवाज आते ही कोर्ट परिसर में वकीलों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। वहीं इस हादसे में एक वकील की मौत हुई है, जिसका नाम देवेंद्र कुमार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हादसे में वकील का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है। ब्लास्ट की वजह से उसके शरीर पर गहरे जख्म आए हैं। कोर्ट परिसर में हुए इस हादसे को लिए अन्य वकिल नाराज है।

Bihar News

आक्रोशित वकीलों ने पुलिस वैन को रोका

बिहार के पटना कोर्ट में हुए इस हादसे में घायल हुए लोगों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस घटना से आक्रोशित वकीलों ने पुलिस वैन को घेर लिया। साथ ही कोर्ट के कई वकीलों की ओर से धरने भी दिया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीएमसीएच में डॉक्टरों की टीम घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने की कोशिश कर रही है। फिलहाल ट्रांसफॉर्मर से आग को लगभग बुझा लिया गया है। ट्रांसफॉर्मर में हुए विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।

Bihar News

अब खुलेगी राजनीतिक दलों की पोल,SBI ने सौंपी चुनावी चंदे की जानकारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version