दनकौर। भारतीय जनता पार्टी दनकौर मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक बीपीबीडी इंटरनेशनल अकैडमी में हुई । बैठक की अध्यक्षता दनकौर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी ने व संचालन महामंत्री अमित नागर ने किया।बैठक के मुख्य अतिथि जिला मंत्री सर्वेंद्र कपासिया रहे।जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटने कहा।
दनकौर मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा ने बताया की सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपने अपने बूथ को मजबूत करें जिससे आने वाले चुनावों में पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को 3 दिन के कार्यों को लेकर बूथ स्तर पर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। जिन मतदाताओं की उम्र 18 वर्ष हो गई हो उनकी वोटों को बनवाएं ।बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखें। इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र भाटी राजवीर सिंह नरेंद्र नागर संजय शर्मा नीरज शर्मा शैलेंद्र गोविल संदीप गर्ग, अखिलेश नागर इंदरजीत प्रधान अजीत चौहान नीरज मावी रिंकू चौहान सुमित नागर रोहतास भाटी वीरे कसाना सुखबीर सिंह जितेंद्र भाटी सोनू वैष्णव राजेंद्र योगी अतुल मित्तल अंशु बंसल संजय शर्मा अनिल मांगलिक आलोक गोयल सुधीर सिंघल जगदीश सैनी समेत सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।