विकास सर ने बताया ज्ञानी व्यक्ति तथा मूर्ख का फर्क

Capture 8
Dr. Vikas Divyakirti
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 MAY 2024 06:04 PM
bookmark
Dr. Vikas Divyakirti : विकास सर के नाम से प्रसिद्ध डॉ. विकास दिव्यकीर्ति एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार प्रसिद्ध शिक्षक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने अपने छात्रों को ज्ञानी व्यक्ति तथा मूर्ख का अंतर बताया है। उनका कहना है कि ज्ञानी व्यक्ति विन्रम होता है। ज्ञानी व्यक्ति कभी भी किसी के कहने अथवा उकसाने पर बहस नहीं करता। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति द्वारा ज्ञानी व्यक्ति तथा मूर्ख वाले फर्क के इस ज्ञान की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

Dr. Vikas Divyakirti

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने दिया ज्ञानी व्यक्ति का प्रमाण

जाने-माने शिक्षक तथा कोच डॉ. विकास दिव्यकीर्ति अक्सर उदाहरण के साथ अपनी बात को समझाते हैं। इस बार उन्होंने ज्ञानी व्यक्ति का उदाहरण देते हुए एक कहानी सुनाई है। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि एक बार एक संत ऐसे गांव से गुजरे जहां एक प्रतिष्ठित विद्वान रहते थे। उनके शिष्यों ने यह तय करने के लिए एक वाद-विवाद कराने की योजना बनाई कि दोनों में से किसका दिमाग ज्यादा तेज है। एक तीखी बहस की उम्मीद में वहां भीड़ जमा हो गई। सभी लोगों को इस अ बात पर हैरानी हुई कि उन दोनों विद्वानों ने एक-दूसरे को प्रणाम किया और इसके बाद अपने-अपने घर लौट गए। बाद में एक युवा शिष्य ने पूछा कि उन्होंने वाद-विवाद क्यों नहीं किया? इस पर संत ने जवाब दिया, वह जानता था कि मैं जानता हूं। मैं जानता क्यों हूं कि वह जानता था। दोनों महापुरुषों ने उस छोटी सी मुलाकात में ही एक-दूसरे की योग्यता को ठीक से पहचान लिया था और समझ लिया था कि सिर्फ दिखावे के लिए कोई बात साबित करने की जरूरत नहीं है। शालीन मौन ने सब कुछ कह दिया। ज्ञान की कमी अथवा आधा-अधूरा ज्ञान रखने वाला व्यक्ति मूर्ख होता है। मूर्ख व्यक्ति हमेशा कुतर्क करता रहता है। जोर-जोर से चिल्लाकर अपनी गलत बात को साबित करने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को देखते ही समझ जाना चाहिए कि वह व्यक्ति मूर्ख है।

कौन हैं डॉ. विकास दिव्यकीर्ति

आपको बता दें कि डॉ. विकास दिव्यकीर्ति इन दिनों भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय शिक्षकों में से एक हैं। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने UPSC की परीक्षा पास करके एक आईपीएस के तौर पर भारत सरकार की सेवा शुरू की थी। कुछ समय बाद ही उन्होंने IPS जैसी महत्वपूर्ण नौकरी छोड़ दी थी। इन दिनों डॉ. विकास दिव्यकीर्ति छात्र-छात्राओं को UPSC की परीक्षा की तैयारी करवाते हैं। UPSC की कोचिंग के लिए उन्होंने दृष्टि के नाम से एक कोचिंग सेंटर दिल्ली में स्थापित कर रखा है। पढ़ाने का उनका सरल व अनोखा तरीका छात्र-छात्राओं को खूब पसंद आता है। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सोशल मीडिया पर खूब चर्चित चेहरा हैं। आए दिन उनकी कोई न कोई टिप्पणी वायरल होती ही रहती हैं।

MP के इस जिला कलेक्टर के फरमान ने बढ़ाई कर्मचारियों की परेशानी

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पहले रेपिस्ट के लिए मांगा वोट,फिर भागने में मदद की,ये है मोदी की गारंटी - राहुल का हमला

Ahul ji
Rahul Gandhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 MAY 2024 05:50 PM
bookmark

Rahul Gandhi Karnataka Rally  : राहुल गांधी ने कर्नाटक के शिव मोगा में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया । राहुल गांधी ने कर्नाटक के जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना के केस का हवाला देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री जी मास रेपिस्ट के लिए वोट मांग रहे थे फिर उस रेपिस्ट की भागने में मदद की यही है मोदी की गारंटी" ।

मोदी सरकार ने रेपिस्ट की भागने में मदद की

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जब हम अपनी महालक्ष्मी योजना की बात करते हैं तो प्रधानमंत्री को चिढ़ होती है क्योंकि उनके अरबपति मित्रों को पैसा नहीं मिल पा रहा है । बता दें कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस का गठबंधन है।  हाल ही में जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर हजारों महिलाओं के साथ जबरन बलात्कार , अश्लील विडियो बनाने और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा है। आरोप लगने के बाद से रेवन्ना देश छोड़कर जर्मनी भाग गया है । राहुल गांधी ने इस पूरे प्रकरण पर बीजेपी को जमकर घेरा और बीजेपी पर बलात्कारी की मदद करने का आरोप लगाया।

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

26 अप्रैल 2024 को कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट पर वोट डाले गए  थे । यहां से पूर्व PM एचडी देवगौड़ा के 33 साल के पोते प्रज्वल रेवन्ना चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग से पहले सोशल मीडिया पर 200 से ज्यादा अश्लील वीडियो वायरल हुए थे । वायरल वीडियो में महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगाती हुई रो रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। बीजेपी नेता देवराज ने दावा किया कि प्रज्वल के पेन ड्राइव में 2900 से ज्यादा अश्लील वीडियो हैं। फिलहाल प्रज्वल जर्मनी में हैं। उन पर देश छोड़ कर भागने का आरोप लग रहा है । कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ विशेष जांच दल (SIT) ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। यह नोटिस प्रज्वल की उस अपील के बाद आया है, जिसमें उन्होंने SIT के सामने हाजिर होने के लिए समय मांगा था। 2 मई को कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि 7 दिन का समय देने का प्रावधान ही नहीं है, यदि वे 24 घंटे में पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी गिरफ्तारी भी संभव है।प्रज्वल ने बुधवार 1 मई को X पर एक पोस्ट में लिखा था- मैं जांच में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं, इसलिए मैंने अपने वकील के जरिए CID बेंगलुरु को बता दिया है। सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।रेवन्ना पर 28 अप्रैल को उनकी पुरानी हाउसमेड की शिकायत के बाद यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। Rahul Gandhi Karnataka Rally 

हम युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे : राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने कहा हमारी सरकार युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रही है। युवा निधि में आपको यहां अभी 3 हजार रुपए महीना मिलता है। हम पहली नौकरी पक्की स्कीम लागू करने जा रहे हैं। एक साल की नौकरी मिलेगी, 8500 रुपए हर महीने अकाउंट में जाएंगे, एक साल में एक लाख रुपए होंगे। हिंदुस्तान के सारे ग्रेजुएट्स को बेस्ट क्वालिटी ट्रेनिंग मिलने वाली है। राहुल गांधी ने कहा, उन्होने (बीजेपी सरकार ) आपको बेरोजगारी दी, हम आपको अप्रेंटिसशिप का अधिकार और दुनिया की सबसे बेहतरीन ट्रेनिंग देने जा रहे हैं।Rahul Gandhi Karnataka Rally 

बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से बृजभूषण का पत्ता कटा, बेटा लड़ेगा चुनाव

 
अगली खबर पढ़ें

सुरेश रैना पर टूटा दुखों का पहाड़, भाई का हुआ निधन

Untitled design 2024 05 02T171112.652
Suresh Raina
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 MAY 2024 05:12 PM
bookmark
Suresh Raina : भारत के पूर्व क्रिकेटर और IPL 2024 में कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना के परिवार पर दुखों का सैलाब आन पड़ा है। दरअसल सुरेश रैना के मामा के बेटे की सड़क हादसे में मौत की खबर ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया। बताया जा रहा है कि सुरेश रैना के ममेरे भाई को एक टैक्सी ड्राइवर ने टक्कर मारी जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने उस गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा हादसा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा का बताया जा रहा है।

हादसे में दो युवकों की मौत

इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि शुरुआती जानकारी आई कि पुलिस थाना गगल के अंतर्गत यह हिट एंड रन का मामला है। जहां दो युवकों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने फरार टैक्सी चालक का पीछा करते हुए उसे मंडी से ह‍िरासत में ल‍िया। साथ ही उन्होंने बताया कि मंगलवार रात (30 अप्रैल) करीब साढ़े ग्यारह बजे गगल में हिमाचल टिम्बर के पास एक अज्ञात वाहन ड्राइवर ने तेज रफ्तार में स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में स्कूटी चालक सौरभ कुमार और शुभम की मौत हो गई। हादसे में मरने वाला सौरभ ही सुरेश रैना के ममेरे भाई था।

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि सुरेश रैना के ममेरे भाई सौरभ और शुभम को टक्कर मारकर टैक्सी ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद आरोपी ड्राइवर को लेकर पूछताछ की गई। फ‍िर आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की तलाश की गई। जिसके बाद सीसीटीवी के आधार पर ड्राइवर का पीछा किया गया। और आरोपी को गिरफ्तार कर वापस कांगड़ा लाया गया। फिलहाल आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जारी है।

MP के इस जिला कलेक्टर के फरमान ने बढ़ाई कर्मचारियों की परेशानी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।