Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
lang="en-US"> कृषि कानून के विरोध में 'काला दिवस' - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
Site icon चेतना मंच

कृषि कानून के विरोध में ‘काला दिवस’

नई दिल्ली (एजेंसी)। तीनों केन्द्रीय कृषि कानूनों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल व आम आदमी पार्टी आज काला दिवस मना रहे हैं। अकाली दल के कार्यकर्ता रकाबगंज गुरूद्वारे से संसद भवन तक मार्च निकालना चाहते थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें पं0 पंत मार्ग तक ही जाने की अनुमति दी। इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली में भीषण जाम लग गया है। इसका असर एनसीआर में भी देखा जा रहा है।

‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्चÓ में शामिल होने दिल्ली आ रहे अकाली दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया है। दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है। झाड़ोदा कलां बॉर्डर पर दोनों रास्ते किसान आंदोलन की वजह से बैरिकेडिंग लगा कर बंद कर दिए गए हैं।

अकाली दल के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने झाड़ोदा बार्डर बंद कर दिया है। मेट्रो में पगड़ीधारियों व कुर्ता पायजामा पहने व संदिग्ध व्यक्तियों का प्रवेश रोक दिया गया। पंडित श्रीराम मेट्रो स्टेशन व बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन में यात्रियों का प्रवेश और यहां ट्रेनों का ठहराव रोक दिया गया है। सुबह के वक्त भी बहादुरगढ़ सिटी व ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन पर काफी गहन चेकिंग व पूरी पूछताछ के बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिया गया। इससे दोनों स्टेशनों पर स्थिति बार-बार बिगड़ती रही। अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने भी दिल्ली जाने के लिए काफी हंगामा किया लेकिन भारी पुलिस बल व अर्धसैनिक बल जवानों की तैनाती के कारण मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

शिरोमणि अकाली दल के प्रदर्शन के चलते झंडेवालान से पचकुईयां रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर भारी जाम लगा है।

 शिरोमणि अकाली दल के मार्च को देखते हुए दिल्ली के शंकर मार्ग इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं, ताकि यह मार्च संसद भवन तक न पहुंच सके।

किसान आंदोलन के चलते बंद किए गए सरदार पटेल मार्ग को अब ट्रैफिक की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।

दो मेट्रो स्टेशन बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी है कि पंडित श्रीराम शर्मा और बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार को किसान आंदोलन के चलते एहतियातन बंद कर दिया गया है।

रकाब गंज गुरुद्वारा के पास जमा होकर कुछ लोग कर रहे प्रदर्शन

जिला नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि कुछ लोग रकाब गंज गुरुद्वारा के पास जमा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हम इनके नेताओं से बातचीत में लगे हैं और साफ तौर पर उन्हें यह जानकारी दे दी है कि उन्हें प्रदर्शन करने की कोई इजाजत नहीं दी गई है।

सरदार पटेल से धौला कुआं जाने वाला मार्ग बंद

सरदार पटेल मार्ग से धौला कुआं जाने वाले मार्ग को किसान आंदोलन की वजह से ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया है, कृपया इस मार्ग के प्रयोग से बचे द्य

ट्रैफिक अलर्ट

सरदार पटेल मार्ग से धौला कुआँ जाने मार्ग को किसान आन्दोलन की वजह से ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया है, कृपया इस मार्ग के प्रयोग से बचे द्य

गुरुग्राम से सरदार पटेल मार्ग आने वाले और नारायणा से लूप पर आने वाला ट्रैफिक डायवर्ट

गुरुग्राम से सरदार पटेल मार्ग आने वाले ट्रैफिक और नारायण से लूप पर आने वाले ट्रैफिक को भी रिंग रोड मोती बाग की ओर डायवर्ट किया है जिसके चलते इस मार्ग पर भारी जाम रह सकता है, निकलने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version