Wednesday, 8 January 2025

BLACKMAIL: अश्लील वीडियो बना युवती को BLACKMAIL करने का मामला

BLACKMAIL: जींद (हरियाणा)। हरियाणा के जींद जिले में युवती से दोस्ती कर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर BLACKMAIL करने…

BLACKMAIL: अश्लील वीडियो बना युवती को BLACKMAIL करने का मामला

BLACKMAIL: जींद (हरियाणा)। हरियाणा के जींद जिले में युवती से दोस्ती कर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर BLACKMAIL करने का मामला सामने आया है।पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

BLACKMAIL

उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न (निवारण) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गढ़ी थाना इलाके की एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हिसार में पढ़ती है और वर्ष 2021 में उसकी गांव चैनत निवासी अरूण से दोस्ती हुई।

उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक अरुण ने पीड़िता से नजदीकी बनाई और उसके साथ दुष्कर्म किया व घटना का वीडियो बना लिया। पीड़िता के मुताबिक अरुण अश्लील वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर BLACKMAIL करता था और यौन शोषण करता था।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2021 से ब्लैकमेल कर उसका यौन उत्पीड़न किया जा रहा है और विरोध करने पर आरोपी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने और जान से मारने की धमकी देता है और जातिसूचक गालियां देता है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

SEX RACKET NEWS: आईएएस के खिलाफ सेक्स रैकेट चलाने की जांच करेगा महिला आयोग

News uploaded from Noida

Related Post