Site icon चेतना मंच

Blue Tick : बॉलीवुड, खेल और सियासी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट्स से हटा फ्री ब्लू टिक

Elon Musk  X Down

Free blue tick removed from Twitter accounts of Bollywood, sports and political personalities

लखनऊ। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क काफी एक्शन में हैं। कंपनी ने अब अपने ऐलान के मुताबिक वेरिफाइड अकाउंट्स से फ्री ब्लू टिक हटा दिया है। ट्विटर ने भारत देश के कई बड़े नेताओं, खिलाड़ियों, राजनैतिक पार्टियों और बॉलीवुड के कई नामचीत हस्तियों के खाते में ब्लू टिक हटा दिया है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हैं।

Blue Tick

Jammu and Kashmir : सैनिकों पर हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए बड़ा अभियान

इन्होंने नहीं किया भुगतान

इस लिस्ट में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, क्रिकेटर विराट कोहली, क्रिकेटर रोहित शर्मा, अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियां शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस और भाजपा के पेज से ब्लू टिक हटा लिया है। जिन लोगों ने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया है, उनके खातों से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं।

Blue Tick

Corona Cases Update : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,692 नए मामले आए सामने

मस्क ने पहले ही की थी घोषणा

गौरतलब है कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल के बाद उन खातों से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर ब्लू टिक जरूरी है तो इसके लिए मासिक शुल्क देना होगा। ट्विटर इंडिया ने गुरुवार से भुगतान किए गए सत्यापित खातों का ब्लू टिक साइन कर दिया है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version