Site icon चेतना मंच

BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा की आंसर-की जारी, 16 जनवरी तक दर्ज कर सकते हैं ऑब्जेक्शन

BPSC 70th Answer Key

BPSC 70th Answer Key

BPSC 70th Answer Key : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। ये आंसर-की 13 दिसंबर 2024 और 4 जनवरी 2025 को हुई दोबारा परीक्षा के लिए जारी की गई है। अभ्यर्थी इन आंसर-की पर 16 जनवरी तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

कैसे चेक करें आंसर-की ?

  1. सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब 13 दिसंबर और 4 जनवरी के परीक्षा आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें।
  4. प्रोविजनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  5. आप इसे चेक कर सकते हैं और डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी

13 दिसंबर की परीक्षा: इस परीक्षा के प्रश्न पत्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
4 जनवरी की परीक्षा: इस परीक्षा में तीन प्रश्नों को हटा दिया गया है।
आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि: 16 जनवरी 2025

क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला?

7 जनवरी 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। याचिकाकर्ता को अपनी शिकायत पटना हाईकोर्ट में दायर करने की सलाह दी गई। इसलिए, यदि आपको किसी प्रश्न के बारे में आपत्ति हो तो आप 16 जनवरी तक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं और बीपीएससी द्वारा की गई सुधार की प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।

इन किसानों की अटक सकती है किस्त! नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version