BPSC 2021- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 555 पदों को भरने हेतु आवेदन संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन पर आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी। आवेदन संबंधित नोटिफिकेशन बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया गया है।
आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि – 30 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि – 5 नवंबर 2021
आवेदन पत्र को एडिट करने की आखिरी तिथि- 15 नवंबर 2021
आवेदन हेतु शैक्षिक योग्यता-
जारी किए के पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास किसी मान्यता पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
आवेदन शुल्क –
सामने वर्ग – 600 रुपए
आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति/जनजाति, विकलांग वर्ग)- 150 रुपए
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा।
चयन प्रक्रिया –
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा जारी किए गए पदों पर चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। प्रारंभिक परीक्षा उत्तर करने वाले छात्रों को मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साक्षात्कार में दिए गए परफॉर्मेंस के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी होगी।
आवेदन प्रक्रिया –
जारी किए गए पदों पर आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों एवं आवेदन हेतु उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें। उपरोक्त वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।