Site icon चेतना मंच

Budget Session 2023: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं ने संसद सत्र की रणनीति पर चर्चा की

Budget Session

Budget Session

Budget Session: नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र से पहले रक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के नेताओं की बैठक हुई जिसमें सत्र के दौरान रणनीति पर चर्चा हुई।

Budget Session

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट में बताया कि संसद के बजट सत्र से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजग के घटक दलों के सदन के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि हमने सत्र के दौरान अपनी रणनीति के बारे में चर्चा की।

बैठक में रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आरपीआई) के अध्‍यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, अपना दल की नेता एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, एनपीपी की अगाथा संगमा, द्रमुक के एम थम्बीदुरै सहित कुछ अन्य दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। इस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। 31 जनवरी को ही सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के दौरान 27 बैठक होंगी।

Super Exclusive: एक कलियुगी पिता की करतूत सुनकर आप का भी कलेजा दहल जाएगा, बाप के होते हुए भी अनाथ है बेटा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version