Site icon चेतना मंच

Business News : 58 फीसदी बिल्डरों को 2023 में आवास के दाम बढ़ने की उम्मीद : सर्वेक्षण

Business News

58% builders expect housing prices to rise in 2023: Survey

नई दिल्ली। लगभग 58 प्रतिशत बिल्डरों ने इस साल आवास की कीमतों में वृद्धि की उम्मीद जताई है। दूसरी ओर 32 फीसदी का मानना है कि कीमतें स्थिर रहेंगी।

Business News

BJP Roadshow : जरा संभल कर, मध्य दिल्ली और उसके आसपास प्रभावित रहेगा यातायात

रियल एस्टेट डेवलपर भावना सर्वेक्षण में ये निष्कर्ष सामने आए। यह सर्वेक्षण रियल्टी क्षेत्र के शीर्ष निकाय क्रेडाई, रियल एस्टेट कंसल्टेंट कोलियर्स इंडिया और प्रॉपर्टी रिसर्च फर्म लियासेस फोरास ने मिलकर किया। सर्वेक्षण के मुताबिक 43 प्रतिशत डेवलपर 2023 में आवासीय मांग स्थिर रहने की उम्मीद करते हैं। दूसरी ओर 31 प्रतिशत का मानना है कि इसमें 25 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। पिछले दो महीनों के दौरान किए गए संयुक्त सर्वेक्षण में देश के विभिन्न हिस्सों के 341 रियल एस्टेट डेवलपर ने भाग लिया।

Business News

Maharashtra News : सड़क हादसे में बेटे की मौत होने पर महिला को 12.96 लाख रुपए मुआवजा

रिपोर्ट में कहा गया है कि ’58 प्रतिशत डेवलपर का मानना है कि 2023 में लागत बढ़ने, आर्थिक अनिश्चितताओं और मुद्रास्फीति के कारण आवास की कीमतों में वृद्धि होगी।’ हालांकि, सर्वेक्षण से पता चला कि लगभग 32 प्रतिशत डेवलपर का मानना है कि कीमतें स्थिर रहेंगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि आवास की कीमतों में पिछली कुछ तिमाहियों में वृद्धि हुई है। इस दौरान मांग भी मजबूत रही है।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Exit mobile version