Tuesday, 23 April 2024

Business News : भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Amery इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में तय करेगा 140 किमी की दूरी

भारतीय बाजार में दिखेगा अब Amery का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी e-Sprinto ने भारतीय बाजार में अपना…

Business News : भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Amery इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में तय करेगा 140 किमी की दूरी

भारतीय बाजार में दिखेगा अब Amery का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी e-Sprinto ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Amery लॉन्च कर दिया है। यह भारत में मौजूद सबसे तेज दौड़ने वाले स्कूटर्स में से एक है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 140 किमी की रेंज प्रदान करता है। यह रिमोट कंट्रोल लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, फाइंड माई व्हीकल समेत अन्य फीचर्स से लैस है। यहां हम आपको Amery इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Business News

New Delhi News : संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाना सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान : राहुल

क्या होगी खासियत

कीमत की बात की जाए तो Amery की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री के लिए ऑथोराइज्ड ई-स्प्रिंटो डीलरशिप और शोरूम पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा ई-स्प्रिंटो पहले 100 ग्राहकों को शुरुआती ऑफर कीमत की पेशकश कर रहा है।

6 सेकेंड्स में पकड़ेगी स्पीड

Amery इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500W BLDC हब मोटर दी गई है, जो 2500W की पीक पावर प्रदान करती है। यह स्कूटर सिर्फ 6 सेकेंड्स में 0 से 40 किमी की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा तक है। रेंज की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होकर 140 किमी की दूरी तय कर सकता है। इस स्कूटर को सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

UPSC Result 2022: ना कोई कोचिंग ना ही गाइड फिर भी पहले ही प्रयास में औरैया के चैतन्य बन गए IAS

Business News

डिजिटल डिस्प्ले कि सुविधा होगी उपलब्ध

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले दी गई है जो कि राइडर को हर समय सूचित और कंट्रोल प्रदान करती है। अन्य फीचर्स में रिमोट कंट्रोल लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, यूएसबी टार्जर, कीलेस रिमोट,फाइंड माई व्हीकल शामिल हैं। कलर ऑप्शन के लिए यह ब्लिसफुल व्हाइट, स्टर्डी ब्लैक (मैट) और हाई-स्पिरिट येलो में उपलब्ध है। Amery में यूनिक डिजाइन और बेहतर फीचर्स दिए गए हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post