Friday, 29 March 2024

Business News : सरकारी कंपनी NTPC ने जारी किए तिमाही नतीजे, खुश हुए शेयर होल्डर्स

मुंबई। शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है। कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। सरकारी…

Business News : सरकारी कंपनी NTPC ने जारी किए तिमाही नतीजे, खुश हुए शेयर होल्डर्स

मुंबई। शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है। कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। सरकारी कंपनी NTPC ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 5672 करोड़ रुपये का तगड़ा मुनाफा हुआ है, जो सालभर पहले की समान तिमाही में 5618 करोड़ रुपये था। सरकारी कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजों के साथ धमाकेदार डिविडेंड को भी मंजूरी दी है।

Business News

Shiv Nadar University Murdercase : कहां से आई छात्र के पास पिस्टल, विश्वविद्यालय प्रशासन पर उठ रहे सवाल

मार्च तिमाही में कुल आय रही 41,318 करोड़ रुपये

एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च तिमाही में कुल आय 41,318 करोड़ रुपये की रही, जोकि सालभर पहले की अवधि में 34,358 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर Q4 में ग्रॉस जेनरेशन 8334 करोड़ यूनिट्स से बढ़कर 8967 करोड़ यूनिट्स रही। एनर्जी बिक्री में भी इजाफा हुआ है। मार्च तिमाही एनर्जी बिक्री 7695 करोड़ यूनिट्स से बढ़कर 8342 करोड़ यूनिट्स हो गया। बता दें कि Q4 में कैपटिव माइंस कोल आउटपुट सालाना आधार पर 43.6 लाख टन से बढ़कर 64.8 लाख टन हो गया।

Business News

Noida News : जेपी अमन सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ खोला मोर्चा

दमदार नतीजों के बाद तगड़े डिविडेंट को मंजूरी

कंपनी ने दमदार नतीजों के साथ तगड़े डिविडेंड को भी मंजूरी दी है। इसके तहत निवेशकों को 10 रुपसे के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर तीन रुपये का डिविडेंड मिलेगा। यानी निवेशकों को हर शेयर पर 30 फीसदी तक का तगड़ा प्रॉफिट मिलेगा। हालांकि, डिविडेंड पर अंतिम मंजूरी AGM में मिलेगी। इसके 30 दिन के भीतर निवेशकों के खाते में डिविडेंड की रकम आ जाएगी। फिलहाल AGM की तारीख तय नहीं हुई है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post