Site icon चेतना मंच

Business News : व्हाट्सऐप कॉलिंग पर भी शुल्क वसूलने की तैयारी

Business News

Preparation to charge fee on WhatsApp calling as well

Business News : नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों के निकाय सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने सरकार से व्हॉट्सऐप, सिग्नल और गूगल डुओ जैसी बड़ी इंटरनेट आधारित कॉलिंग और संदेश ऐप से ‘इस्तेमाल शुल्क’ वसूलने के लिए लाइसेंसिंग और नियामकीय रूपरेखा बनाने की मांग की है।

Business News :

सीओएआई के महानिदेशक एसपी कोचर ने इस बारे में पिछले सप्ताह दूरसंचार सचिव के राजारमन को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि नेटवर्क के इस्तेमाल के आधार पर इस शुल्क को सीमित रखा जा सकता है। ऐसा करते समय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम खंड के ओवर-द-टॉप (ओटीटी) खिलाड़ियों पर बोझ नहीं डाला जाना चाहिए। दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की तरह कॉल और संदेश सेवा प्रदान करने वाले ओटीटी खिलाड़ियों की परिभाषा तय करने का प्रस्ताव किया है।

Advertising
Ads by Digiday

Maithili Thakur : मैथिली ठाकुर को बिहार खादी, हस्तकला का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया

कोचर ने पत्र में कहा कि ओटीटी कंपनियों को दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को ग्राहकों को ओटीटी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए दूरसंचार नेटवर्क के इस्तेमाल को शुल्क का भुगतान करना चाहिए। यह इस्तेमाल शुल्क आपसी सहमति के आधार पर तय किया जाना चाहिए। पत्र में कहा गया है कि कुछ मामलों में ओटीटी खिलाड़ियों और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के बीच शायद ‘प्रयोग शुल्क’ को लेकर सहमति बने। ऐसी स्थिति के लिए एक उचित लाइसेंसिंग और नियामकीय व्यवस्था लाने की जरूरत है।

Exit mobile version