Site icon चेतना मंच

Business News : इन दो कंपनी के शेयर आपको करेंगे मालामाल, जानिए क्या हो सकता है टार्गेट प्राइस

Business News

Shares of these two companies will make you rich, know what could be the target price

मुंबई। डोमेस्टिक मार्केट की जानी-मानी ब्रोकरेज पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) की कंपनी ओबेरॉय रीयल्टी पर खरीदारी करने की कॉल (Stock Buy) दी है। उनका मानना है कि ओबेरॉय रीयल्टी जो अभी फिलहाल 893.65 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वह आने वाले समय में 1140 रुपये के टार्गेट प्राइस की ओर बढ़ सकता है।

Business News

Bulandshahr News : पुरानी पेंशन बहाली के लिए सड़कों पर उतरे सरकारी कर्मचारी

थाने के प्रोजेक्ट लॉन्च से होगा शेयर ग्रोथ

Advertising
Ads by Digiday

स्टॉक में भविष्य में तेजी देखने की वजह ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल यह मानता है कि ओबरॉय रियल्टी ने हाल में ही थाने प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है, जो उनको वित्त वर्ष 2024 में ग्रोथ में बहुत अधिक सहायता कर सकती है। इसके अतिरिक्त बिजनेस डेवलपमेंट जैसे पहलुओं पर स्टॉक फिर से रेटिंग ट्रिगर बनता हुआ दिख रहा है।

हाल ही में कंपनी ने पेश किया रिजल्ट

सन 1998 से रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाली यह कंपनी हाल में ही 31 मार्च 2023 को खत्म होने वाले क्वार्टर का अपना रिजल्ट पेश किया है। कंपनी ने टैक्स देने के बाद प्रॉफिट के तौर पर 420.20 करोड़ रुपये बुक किया है। कंसोलिडेट टोटल इनकम के तौर पर कंपनी ने 995.11 करोड़ रुपये बुक किया है। यह लास्ट क्वार्टर के टोटल इनकम के मुकाबले 39.75 फ़ीसदी कम है।

Odisha News : नवीन पटनायक ने मंत्रिमंडल में शामिल किए तीन और मंत्री

Business News

600 का टार्गेट प्राइस किया निर्धारित

मैक्स हेल्थकेयर पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल में खरीदारी (Share Buy) करने की सलाह दी है। उन्होंने मैक्स हेल्थ केयर स्टॉक के लिए 600 रुपये का टार्गेट प्राइस निर्धारित किया है। मैक्स हेल्थ केयर साल 2001 से हॉस्पिटल और इससे जुड़े हुए सर्विस में अपना बिजनेस कर रही है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version