Site icon चेतना मंच

Business : बेड़े के विस्तार में आक्रामक तरीके से जुटी है स्पाइसजेट

Business

SpiceJet is aggressively engaged in fleet expansion

नई दिल्ली। विमानन कंपनी स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह ने सोमवार को कहा कि कंपनी अपने बही-खाते को पुनर्गठित कर रही है। वह आक्रामक तरीके से बेड़े के विस्तार के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास ढुलाई के लिए भी उल्लेखनीय संख्या में विमान हैं। कंपनी कॉर्गो कारोबार की मदद से ही अपनी देनदारियां चुका पाई है।

Business

Vande bharat Express: नए रुट के साथ 11वीं वन्देभारत एक्सप्रेस जल्द होगी ट्रैक पर

एयरलाइन कंपनी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स बकाये को बदलते हुए एयरलाइन में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके अलावा वह कॉर्गो कारोबार में भी हिस्सेदारी लेगी। इसके अलावा स्पाइसजेट का इरादा पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईबी) मार्ग से 2,500 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा है।

Advertising
Ads by Digiday

Business

Delhi Political : दिल्ली विस अध्यक्ष ने यमुना के दूषित जल का मुद्दा विशेषाधिकार समिति को भेजा

उन्होंने कहा कि कंपनी अपने बहीखाते को महत्वपूर्ण ढंग से दोबारा तैयार कर रही है। नई पूंजी जुटाएगी। बेड़े में विस्तार पर भी जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोइंग 737 मैक्स विमानों को उड़ान से प्रतिबंधित करना कोविड से बड़ी त्रासदी थी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version