Sunday, 24 November 2024

Career Astrology : आपकी नौकरी या व्यवसाय में बदलाव होगा या नहीं? बताएंगे आपके योग 

Career Astrology : करियर के क्षेत्र को लेकर हम सभी के मन में बहुत से सपने बनते बदलते रहते हैं.…

Career Astrology : आपकी नौकरी या व्यवसाय में बदलाव होगा या नहीं? बताएंगे आपके योग 

Career Astrology : करियर के क्षेत्र को लेकर हम सभी के मन में बहुत से सपने बनते बदलते रहते हैं. कोई भी व्यक्ति अपने काम में एक अच्छी स्थिति के साथ साथ अच्छी इनकम को पाना चाहता है. लेकिन कई बार नौकरी में होने वाले बार- बार के बदलाव काफी परेशानी का सबब बन जाते हैं. नौकरी में बदलाव कई तरह के हो सकते हैं. कई बार लोग नौकरी में तरक्की के लिए बदलाव को चुनते हैं तो बिना कुछ न चाहते हुए भी नौकरी बदलने पर मजबूर हो जाते हैं. इसी तरह कई बार बिजनेस में भी हमें कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. कुछ परिस्थितियों में वे कई बार एक धंधे को बदलकर दूसरा काम अपनाने के लिए आगे बढ़ जाते हैं.

ऐसे में सवाल उठता है कि कार्यक्षेत्र को लेकर बदलाव का इतना असर क्यों होने वाला है. कभी-कभी आपके पास इस परिवर्तन या स्थानांतरण को स्वीकार करने का विकल्प होता है लेकिन अधिकांश समय यह स्थिति अनुकूल नहीं होती है. इन बातों को समझने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई सूत्रों का जिक्र मिलता है.

नौकरी में बदलाव के सूत्र छुपे हैं ज्योतिष शास्त्र में 

ज्योतिष अपने नियमों एवं सूत्रों के साथ नौकरी परिवर्तन या स्थानांतरण की भविष्यवाणी कर सकता है. परिवर्तन कैसा होगा, यह व्यक्ति के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है या नहीं, इन बातों को ज्योतिष के कारकों के आधार पर जाना जा सकता है. नौकरी बदलने के साथ लोग हमेशा बेहतर अवसर चाहते हैं लेकिन चीजें हमेशा वैसी नहीं होतीं जैसी वे चाहते हैं. आइए देखें कि ज्योतिष आपके जीवन में नौकरी बदलने या स्थानांतरण की भविष्यवाणी या संकेत कैसे कर सकता है.

नौकरी बदलने या स्थानांतरण के लिए जिम्मेदार कारक

नौकरी में परिवर्तन या व्यवसाय के क्षेत्र में परिवर्तन के लिए कुंडली में कुछ भावों की स्थिति का विशेष रूप से विचार किया जाता है. कुंडली में 3, 4, 6, 9, 10 और 12वां  भाव विशेष रूप से नौकरी बदलने या स्थानांतरण के लिए देखें जाते हैं. घरेलू जीवन में वित्तीय स्थिति, घर, भाग्य, कर्म और खर्चों का प्रतिनिधित्व यही भाव मुख्य रुप से करते हैं.

कुण्डली में दूसरे भाव, छठे भाव और दशम भाव को धन, भौतिक समृद्धि का भाव कहा जाता है. धन केवल मुद्रा के अर्थ में ही नही है अपित हर प्रकार की भौतिकता से संबंधित होता है. ऎसे में यह भाव व्यक्ति की आर्थिक स्थिति और समृद्धि से है. जीवन में लक्ष्य या उद्देश्य और उसके प्रति व्यक्ति के समर्पण का संकेत भी इसी से प्राप्त होता है.

छठा भाव व्यक्ति की कार्य करने की शक्ति और क्षमता को दर्शाता है. यह प्रतियोगिता, दैनिक कामकाज, दिनचर्या, दूसरों की मदद करने, नौकरी और व्यापार में होने वाली समस्याओं को सुलझाने का भाव है. अब कार्यक्षेत्र में बदलाव की भूमिका भी इसी भाव से तय होती देखी जा सकती है.

छठा भाव और दसवां भाव करियर के लिए होते हैं

दशम भाव कर्म का स्थान माना जाता है. इसी भाव से ही व्यक्ति की हैसियत और उसे मिलने वाले सम्मान के बारे में पता चलता है. दशम भाव बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसी भाव से करियर को देखा जाता है और करियर से जुड़े मामलों में यह प्रमुख भूमिका निभाता है.

छठा भाव और दसवां भाव करियर के लिए होते हैं. यह भाव कमाने और काम करने की क्षमता को प्रभावित करते हैं. जीवन की आरंभिक कमाई और अंतिम कमाई इन्हीं से जुड़ी है. संचित धन, कमाई को आपके दूसरे भाव से दर्शाया जाता है. पीड़ित या कमजोर दूसरा घर अर्जित धन के संचय या प्रबंधन में कठिनाई को दर्शाता है. जबकि यह घर जब मजबूत होता है तो पैसे बचाने और समय के साथ इसे बढ़ाने के लिए बेहतर होता है.यदि कोई व्यक्ति अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहता है तो उसके लिए छठे और दसवें भाव को दर्शाने वाले सक्रिय ग्रहों की आवश्यकता होती है. इन घरों के स्वामियों का नौकरी और करियर पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है.

अब अगर कुंडली में इन भावों की स्थिति अच्छी होगी और इन भावों के स्वामीअनुकूल होंगे तब नौकरी में होने वाले बदलाव संकट नहीं देंगे. उस समय बदलाव भी जीवन में एक बड़ी सफलता का आइना होंगा.
राजरानी

Jyeshtha Amavasya 2023 : इन दुर्लभ योगों में मनाई जाएगी ज्येष्ठ अमावस्या, नोट कर लें पूजा का सही समय 

Related Post