Site icon चेतना मंच

CBI Raid : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की दबिश

New Delhi : नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आबकारी नीति पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल आमने-सामने हैं। उपराज्यपाल की संस्तुति पर शुरू हुई सीबीआई जांच की आंज शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia)तक पहुंच  गई। सीबीआई (CBI) ने आज उनके आवास समेत 10 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। इस बात की जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने दी कि उनके घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा है कि वह कट्टर ईमानदार हैं। वह हर जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

मनीष सिसोदिया ने अपने पहली सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है, इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया।

Exit mobile version