Railway Job Scam : रेलवे भर्ती परीक्षा में हेरफेर करने के आरोप में सीबीआई ने पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में तैनात तीन रेलवे अधिकारियों और एक निजी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन आरोपियों में गुड्स ट्रेन मैनेजर राजेंद्र कुमार मीणा, सहायक टीआरडी हेल्पर सपना मीणा, टेक-II चेतराम मीणा और एक निजी व्यक्ति लक्ष्मी मीणा शामिल हैं। यह मामला रेलवे के सतर्कता विभाग की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
नौकरी दिलाने के लिए परीक्षा में धांधली
सीबीआई के अनुसार, सपना मीणा और अन्य आरोपियों ने मिलकर एक उम्मीदवार को रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए परीक्षा में धांधली की। रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रक्रिया में लक्ष्मी मीणा नाम की महिला ने असली उम्मीदवार की जगह परीक्षा दी। सीबीआई का कहना है कि इस घोटाले में फर्जी पहचान पत्र, नकली तस्वीरों और फिंगरप्रिंट्स का इस्तेमाल कर परीक्षा दी गई थी।
आरोपियों के ठिकानों पर CBI ने की छापेमारी
सीबीआई ने राजस्थान के कोटा और सवाई माधोपुर में आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। जांच एजेंसी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में नए खुलासे किए हैं और परीक्षाओं में हेरफेरी करने वाले अन्य आरोपियों की भी पहचान की है। सीबीआई ने इस घोटाले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और आगे भी गिरफ्तारी हो सकती है।
अश्लील कंटेंट बनाने वालों पर चलेगा सरकार का डंडा, SC ने केंद्र से पूछा सवाल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।