Thursday, 25 April 2024

CBSE Scholarship 2022: सिंगल गर्ल चाइल्ड को CBSE बोर्ड देगा स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

CBSE Scholarship 2022: यदि आपकी बेटी सीबीएसई बोर्ड से संबंद्ध स्कूल या कालेज में पढ़ती है और वह आपकी सिंगल…

CBSE Scholarship 2022: सिंगल गर्ल चाइल्ड को CBSE बोर्ड देगा स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

CBSE Scholarship 2022: यदि आपकी बेटी सीबीएसई बोर्ड से संबंद्ध स्कूल या कालेज में पढ़ती है और वह आपकी सिंगल गर्ल चाइल्ड है तो यह खबर आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि सीबीएसई बोर्ड ऐसी कन्याओं को स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov पर जाना होगा।

CBSE Scholarship 2022

सीबीएसई स्कॉलरशिप का उद्देश्य मेधावी छात्रों का स्कॉलरशिप देना है। जिनकी पढ़ाई जारी रखने में आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले छात्राओं को 10वीं क्लास में कम से कम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना जरूरी है। स्कॉलरशिप आवेदन करने के लिए छात्रा को माता-पिता की सिंगल संतान होनी चाहिए। सीबीएसई की तरफ से हर साल सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप दिया जाता है।

कैसे करें अप्लाई
सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं। उस लिंक पर क्लिक, ‘सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप’ लिंक पर क्लिक करें। नए टैब पर, आवेदन के प्रकार का चयन करें। आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें। इसे सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप पाने के लिए सबसे जरूरी योग्यता है कि एकलौती संतान होनी चाहिए। अगर उसके कोई भी और भाई बहन हैं तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना के तहत छात्राओं को 11वीं और 12वीं यानी लगातार 2 साल तक स्कॉलरशिप दी जाती है।

Uttar Pradesh नोएडा के डीएम सहित इन ​अफसरों को मिलने वाला है प्रमोशन

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post