Site icon चेतना मंच

Chandigarh News : मांगें पूरी न होने तक आमरण अनशन जारी रखूंगा: किसान नेता डल्लेवाल

Farmer leader Dallewal

Farmer leader Dallewal

 

Chandigarh News : चंडीगढ़,  भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि जब तक पंजाब सरकार किसानों की विभिन्न मांगों का समाधान नहीं कर देती तब तक वह अपना आमरण अनशन जारी रखेंगे।
किसान नेता का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने संवाददाताओं को बताया कि शनिवार से अनशन पर बैठे डल्लेवाल का शुगर लेवल कम है और उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए फरीदकोट में प्रदर्शन स्थल पर एक चिकित्सा टीम तैनात की गई है।

Chandigarh News :

किसानों के विरोध प्रदर्शन का सोमवार को छठा दिन है। भाकियू (एकता सिद्धूपुर) अपनी मांगों के समर्थन में पंजाब के अमृतसर, मानसा, पटियाला, फरीदकोट और बठिंडा में विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहा है। डल्लेवाल ने फरीदकोट में संवाददाताओं से कहा, “हम यहां अपनी मांगों के समाधान के लिए बैठे हैं। अगर सरकार नहीं मानती है तो यह आमरण अनशन और हमारा विरोध इसी तरह जारी रहेगा।”

उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) पर आरोप लगाया कि वह ठीक उसी तरह काम कर रही है जिस तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब निरस्त हो चुके कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान किया था। डल्लेवाल ने फरीदकोट में संवाददाताओं से कहा, “हम यहां अपनी मांगों के समाधान के लिए बैठे हैं। अगर सरकार नहीं मानती है तो यह आमरण अनशन और हमारा विरोध इसी तरह जारी रहेगा।” उन्होंने कहा कि वह चिकित्सा सहायता नहीं लेंगे और मांगों के समर्थन में उनका अनशन जारी रहेगा। डल्लेवाल के स्वास्थ्य की जांच करने वाले एक डॉक्टर ने कहा, “हम इलाज के लिए तैयार हैं, लेकिन वह मना कर रहे हैं।”

Exit mobile version