Indian Railway : भारतीय रेलवे की तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में हालिया बदलाव का असर पहले ही दिन दिखाई देने लगा है। दिल्ली से वाराणसी, लखनऊ और बिहार जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में वर्षों बाद तत्काल कोटे में सीटें खाली देखी गईं। यह नज़ारा उन यात्रियों के लिए सुकून देने वाला रहा, जो अब तक एजेंटों और दलालों की वजह से टिकट से वंचित रह जाते थे। रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर आधार आधारित ओटीपी सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत अब IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर सिर्फ वही यात्री टिकट बुक कर सकेंगे जिनका आधार पहले से सत्यापित है। यही नहीं, अधिकृत एजेंट्स के लिए भी यह नियम लागू कर दिया गया है और उन्हें तत्काल बुकिंग के पहले 30 मिनट तक रोक दिया गया है।
क्या बदला है रेलवे की व्यवस्था में?
-
अब तत्काल टिकट सिर्फ आधार सत्यापित यूजर ही IRCTC पोर्टल पर बुक कर पाएंगे।
-
एजेंट्स को सुबह 10:30 (AC क्लास) और 11:30 (Non-AC क्लास) के बाद ही बुकिंग की अनुमति होगी।
-
15 जुलाई से काउंटर और एजेंट के जरिये टिकट लेने पर भी आधार अनिवार्य होगा।
-
बुकिंग विंडो खुलने के पहले 30 मिनट तक एजेंट कोई टिकट नहीं बुक कर सकेंगे।
-
तत्काल कोटे की कुछ सीटें अब प्रीमियम तत्काल श्रेणी में शिफ्ट कर दी गई हैं, जहां डायनामिक किराया लागू होता है।
आम यात्री को क्या लाभ हुआ?
नई व्यवस्था के लागू होते ही सोशल मीडिया पर कई यात्रियों ने प्रतिक्रिया दी कि उन्हें वर्षों बाद आसानी से तत्काल टिकट मिल सका। रेलवे सूत्रों की मानें तो दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर चलने वाली ट्रेनों में बुकिंग समय के काफी देर बाद तक सीटें उपलब्ध थीं। जहां पहले कुछ ही मिनटों में तत्काल टिकट ‘Sold Out’ हो जाता था, अब सिस्टम में पारदर्शिता आने से बुकिंग प्रक्रिया काफी सहज हो गई है।
एजेंट्स और दलालों की भूमिका सीमित
रेल मंत्रालय का स्पष्ट कहना है कि यह बदलाव आम यात्रियों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से किया गया है। पहले बड़ी संख्या में तत्काल टिकट बॉट्स या एजेंट नेटवर्क के ज़रिये बुक हो जाते थे। नई व्यवस्था में न केवल एजेंट की भूमिका सीमित हुई है, बल्कि फर्जी आईडी से बुकिंग भी रोक दी गई है। हालांकि एजेंटों ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है, लेकिन रेलवे इसे यात्री हित में जरूरी और दीर्घकालिक समाधान मानता है।
क्या है तत्काल टिकट और प्रीमियम तत्काल का फर्क?
-
तत्काल टिकट उन यात्रियों के लिए होता है जिन्हें आपात स्थिति में यात्रा करनी होती है। इसमें टिकट बुकिंग यात्रा से एक दिन पहले होती है और सीमित सीटें होती हैं।
-
प्रीमियम तत्काल में डायनामिक किराया लागू होता है। जितनी मांग, उतना किराया। यह केवल IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर ही उपलब्ध होता है। इसमें काउंटर या एजेंट बुकिंग नहीं होती।
कैसे करें IRCTC पर आधार सत्यापन?
-
IRCTC वेबसाइट या ऐप खोलें और लॉग इन करें।
-
‘प्रोफाइल’ सेक्शन में जाकर ‘लिंक आधार’ चुनें।
-
आधार नंबर और नाम दर्ज करें, फिर OTP भेजें।
-
ओटीपी दर्ज कर सत्यापन पूरा करें। Indian Railway
भारत के शुभांशु शुक्ला का दुनिया का सबसे महंगा बीमा, हर सेकंड पर करोड़ों का जोखिम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।