Chenab Bridge : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बने दुनिया के सबसे ऊँचे रेलवे ब्रिज चिनाब ब्रिज का उद्घाटन कर दिया है। आपको बता दें कि चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज है। रेलवे ब्रिज जम्मू-कश्मीर की चिनाब नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर बना है। चिनाब ब्रिज की ऊंचाई एफिल टॉवर से भी लगभग 35 मीटर ज़्यादा है। बता दें कि यह ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लिंक का भी एक अहम हिस्सा है जिसका लक्ष्य कश्मीर की घाटी को भारत के बाकी हिस्सों से हर मौसम में भी जोड़ना है।
ट्रांसपोर्टेशन और कनेक्टिविटी में होगा बड़ा बदलाव
चिनाब ब्रिज के उद्घाटन के साथ ही कटरा से श्रीनगर के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेंनों की शुरुआत भी हो चुकी है। जो यात्रा पहले सड़क के रास्ते से लगभग 5 से 6 घंटों में पूरी होती थी वह अब चिनाब ब्रिज के बनने से लगभग 3 घंटों में ही पूरी हो सकेगी। चिनाब ब्रिज के बनने से ना केवल टूरिज़्म बल्कि व्यापार को भी पहले के मुकाबले ज़्यादा बढ़ा देगा।
चिनाब ब्रिज पर ट्रेन का दौड़ना अपने आप में एक खास और काफी बड़ी बात है। यह भारतीय इंजीनियरिंग का कमाल है। यह पहली बार होगा, जब कश्मीर को ट्रेन के जरिए देश के बाकी हिस्सों से भी जोड़ा जाएगा। आपको बता दें कि कश्मीर तक ट्रेन चलने का सपना कईं वर्षों पहले एक खास शख्स ने देखा था। जिसके लिए उन्होनें ब्रिटिश सरकार से अनुरोध भी किया गया था। उस शख्स का नाम था महाराज हरि सिंह। उन्होंने कश्मीर को रेल नेटवर्क से जोड़ने का सपना देखा था जो आज चिनाब ब्रिज के उद्घाटन के साथ पूरा हुआ है।
क्या है दुनिया के सबसे ऊँचे रेलवे ब्रिज की खासियत ?
चिनाब ब्रिज भारत का एक ऐसा ब्रिज है जिसे देख कर हर भारतीय को गर्व महसूस हो रहा है। दुनिया का यह सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर बना है और इसकी लम्बाई लगभग 1 ,315 मीटर है। चिनाब ब्रिज को मज़बूत स्टील और कंक्रीट से बनाया गया है ताकि यह बारिश , तूफ़ान और ख़राब मौसम का सामना डटकर कर सके। चिनाब ब्रिज के बनने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह ब्रिज कश्मीर को भारत के बाकि हिस्सों से हर मौसम में जोड़ता है जिससे अब कटरा से श्रीनगर के ज़रिये यह दूरी बहुत काम हो जाएगी और यात्रा में कम समय लगेगा।
आपको बता दें कि इस पुल को इस तरह से बनाया गया है कि यह -10 डिग्री से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेल सके। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए इसमें हाईटेक सेंसर और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे किसी भी खतरे का समय रहते पता लगाया जा सके। जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर में अब विकास की नई गति मिलेगी। सुरक्षा के लिहाज़ से चिनाब ब्रिज पर हर समय सेना का भी पहरा रहेगा। चिनाब ब्रिज ना सिर्फ एक पुल है, बल्कि यह भारत की तकनीकी प्रगति, साहस और एकता का प्रतीक बन चुका है। Chenab Bridge