Site icon चेतना मंच

Chennai News : तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी गिरफ्तार, ईडी ने की कार्रवाई

Chennai News

Tamil Nadu minister V. Senthil Balaji arrested, ED takes action

चेन्नई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Chennai News

आज कोर्ट में हो सकती है पेशी

सूत्रों ने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद बालाजी को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले मंत्री को बेचैनी की शिकायत के कारण शहर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें दिन में एक विशेष अदालत में पेश किया जा सकता है, जहां एजेंसी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में करूर जिले से ताल्लुक रखने वाले द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कद्दावर नेता बालाजी से जुड़े परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की थी।

World Blood Doner Day 2023- इस थीम के साथ मनाया जा रहा है विश्व रक्तदाता दिवस

सुप्रीम कोर्ट ने दी थी जांच की अनुमति

उच्चतम न्यायालय ने बालाजी के खिलाफ नौकरी के बदले नकदी घोटाले में पुलिस और ईडी को जांच की अनुमति दी थी, जिसके कुछ महीने बाद यह कार्रवाई की गई। इससे पहले बालाजी ने बेचैनी होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। राज्य के मंत्री पीके शेखर बाबू ने दावा किया कि ऐसे लक्षण दिखे हैं, जिससे लगता है कि बालाजी को प्रताड़ित किया गया है।

Chennai News

मंत्री को प्रताड़ित करने के आरोप

बाबू ने पत्रकारों से कहा कि वह आईसीयू में हैं। वह अचेत अवस्था में थे। जब उनका नाम लेकर पुकारा गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वह चिकित्सकों निगरानी में हैं। उनके कान के पास सूजन है। चिकित्सकों का कहना है कि ईसीजी में उतार-चढ़ाव है। ये सभी प्रताड़ित किए जाने के लक्षण हैं। वहीं, टेलीवीजन चैनल पर दिखाए जा रहे वीडियो में शहर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में लाए जाने के दौरान बालाजी असहज नजर आ रहे थे।

Rashifal 14 June 2023- बुधवार का दिन आपके लिए रहेगा कैसा, जानें आज के राशिफल में

ईडी की कार्रवाई पर उठाए सवाल

अस्पताल पहुंचे राज्य के कानून मंत्री एस. रघुपति ने बालाजी के घर पर घंटों तक ईडी की छापेमारी पर सवाल उठाए। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन सहित राज्य के कई मंत्री अस्पताल पहुंचे। इस बीच केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को अस्पताल में तैनात किया गया।

जय ललिता सरकार में थे परिवहन मंत्री

ईडी ने धन शोधन मामले की जांच के तहत मंगलवार को चेन्नई, करूर और इरोड में बालाजी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की है। बालाजी पहले अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) में थे और दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की सरकार में परिवहन मंत्री थे।

Exit mobile version