Site icon चेतना मंच

Chennai : पूर्व पीएम वीपी सिंह की प्रतिमा लगाएगी तमिलनाडु सरकार

Chennai

Tamil Nadu government to install statue of former PM VP Singh

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि चेन्नई में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी। यह सामाजिक न्याय के लिए उनके योगदान और प्रतिबद्धता के सम्मान का प्रतीक होगी।

Chennai

Noida News : गौतमबुद्धनगर में सपा रालोद में हुआ तलाक …

सामाजिक न्याय के लिए लड़ते रहे वीपी सिंह

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में एक बयान में कहा कि सिंह ने बीपी मंडल आयोग की सिफारिश के आधार पर केंद्र सरकार की नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया। सामाजिक न्याय के पैरोकार वीपी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्टालिन ने कहा कि संपन्न परिवार में पैदा होने के बावजूद वीपी सिंह सामाजिक न्याय के क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर आगे बढ़े।

Chennai

Greater Noida News : मौत से हारी जिंदगी : युवक ने खुद को मारी गोली

राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया 27 प्रतिशत आरक्षण

स्टालिन ने कहा कि वह जन्म से पिछड़े समुदाय से ताल्लुक नहीं रखते थे, फिर भी उन्होंने सुनिश्चित किया कि 27 प्रतिशत आरक्षण राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा तमिल समाज द्वारा उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए भी होगी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version