रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे अंबिकापुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की बस ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
Chhattisgarh Breaking News
अंबिकापुर से रायपुर जा रहे थे कार्यकर्ता
छत्तीसगढ़ के बेलतरा में हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे अंबिकापुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बस ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हो गए। बस में कुल 40 भाजपा कार्यकर्ता सवार थे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Rashifal 7 July 2023- प्रेम संबंधों की दृष्टि से कैसा रहेगा आज आपका दिन जानें आज की राशिफल में
भीषण था सड़क हादसा
भाजपा कार्यकर्ता अंबिकापुर से पीएम की सभा में शामिल होने रायपुर जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि बस का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची बचाव टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। भारी बारिश के बीच ड्राइवर को झपकी आने से हादसे होने की आशंका है।
Chhattisgarh Breaking News
इन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। रैली से पहले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के 33 किलोमीटर लंबे रायपुर-कोडेबोड़ खंड के चार लेन, एनएच-130 के 53 किलोमीटर लंबे लंबे रायपुर-कोडेबोड़ खंड के चार लेन, एनएच-130 के 53 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले बिलासपुर-पथरापाली खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे।
बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर किसानों को दिया धोखा, हाई पावर कमेटी के गठन से किया इनकार, टूटा समझौता
ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे और अंतागढ़ (कांकेर जिला) से रायपुर के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद पीएम उसी स्थान पर एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
#chhattisgarh #chhattisgarhnews #chhattisgarhaccident #pmmodi #bjpworkers