Thursday, 26 December 2024

पति की अजीब हरकतों ने बना दिया मजबूर, पहले प्यार से भोजन कराया और इसके बाद … Chhattisgarh

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायपुर से पति पत्नी की एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक महिला…

पति की अजीब हरकतों ने बना दिया मजबूर, पहले प्यार से भोजन कराया और इसके बाद … Chhattisgarh

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायपुर से पति पत्नी की एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक महिला अपने पति के बहुदा हरकतों से इतना परेशान हो गई कि सोच नहीं पा रही थी कि क्या करें क्याा न करें। वह अपने पति की रोजाना की नई नई डिमांड को कैसे पूरा करें। पूरा करें भी तो असहनीय दर्द उसके आड़े जाता था। एक दिन महिला ने अपने पति को पहले प्यार से भोजन कराया और इसके बाद उसने जो किया, वह सभी को हैरान कर देने वाला है।

Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक पत्नी इतना बेबस हो गई कि उसने अपने ही दुपट्टे से अपने पति का गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद किचन में वह अपना दुपट्टा जलाने लगी। तभी एक बच्चे ने यह नजारा देख लिया और यह वारदात उजागर हो गई।

मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र का

दरअसल, यह पूरा मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर का है। जहां दिलीप सोनी नाम का युवक अपनी पत्नी संगीता के साथ रहता था। बताया जाता है कि मृतक पति नशेड़ी था, रोजाना शराब पीकर घर आता और बीवी के साथ बदमतमीजी करने लगता। दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था, इतना ही नहीं मृतक बीवी के साथ मारपीट भी करता था। इसी से तंग आकर महिला ने दुपट्टे से पति का गला घोंट दिया।

पति की मारपीट और बदतमीजी करने की वारदात से संगीता ने पीछा छुड़ाने की योजना बनाई और देर रात शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचे पति को पहले प्यार से भोजन कराया और इसके बाद अपने दुपट्टे से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पति को जान से मारने के बाद संगीता अपने दुपट्टे को जलाने के लिए चिकन में गई और अपने दुपट्टे को आग लगा दी। संगीता की इस हरकत ने उसकी सारी पोल खोल कर दी। एक बच्चे ने संगीता को दुपट्टा जलाते हुए देख लिया और मामले की पोल दी।

गत दि यहां एक पत्नी ने अपने हाथों से पति का दुपटे से गला घोंटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद महिला किचन में मर्डर करने वाले कपड़े को गैस चूल्हे पर जलाने लगी। लेकिन तभी बच्चे ने यह देख लिया और यह खौफनाक घटना सबके सामने आ गई।

South Africa News : दिल्ली की नृत्यांगना की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post