Site icon चेतना मंच

Chhattisgarh : किडनी की बीमारी से एक साल की बाघिन ने दम तोड़ा

Chhattisgarh

One year old tigress died due to kidney disease

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के चिड़ियाघर में बीमारी से बाघ के मादा शावक की मौत हो गई है। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Chhattisgarh

Cyclonic storm : बंगाल की खाड़ी में अति प्रचंड चक्रवाती तूफान का खतरा

चार दिन से बीमार थी मादा शावक

अधिकारियों ने बताया कि ज़िले के कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन में एक मादा शावक की मौत हो गई। इस बाघिन की उम्र मात्र एक वर्ष थी। वह पिछले चार दिनों से बीमार थी। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार बाघिन की मौत किडनी की बीमारी के कारण हुई है।

Chhattisgarh

Noida News : भाकियू (बलराज) कार्यकारिणी की बैठक में किसानों की समस्याओं पर मंथन

पोस्टमार्टम के बाद किया गया अंतिम संस्कार

अधिकारियों ने बताया कि चिड़ियाघर में मौजूद रश्मि नाम की यह बाघिन चार मई से किडनी की समस्या से जूझ रही थी। वन्य प्राणी चिकित्सक उसका उपचार कर रहे थे। आखिर मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे उसने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि मृत मादा शावक का पोस्टमार्टम करने के बाद देर शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान कानन पेंडारी प्राणी उद्यान के अधिकारी मौजूद थे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version