Sunday, 5 May 2024

Chhattisgarh: हैवान पति की हैवानियत, पत्नी के पांच टुकड़े किए, दो माह तक घर में रखा शव

Chhattisgarh News / बिलासपुर। पत्नी के चरित्र पर शक करने वाला एक सीधा साधा युवक अचानक हैवान बन गया और…

Chhattisgarh: हैवान पति की हैवानियत, पत्नी के पांच टुकड़े किए, दो माह तक घर में रखा शव

Chhattisgarh News / बिलासपुर। पत्नी के चरित्र पर शक करने वाला एक सीधा साधा युवक अचानक हैवान बन गया और दो माह पूर्व पहले पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में शव को पांच टुकड़ों में काटकर पॉलीथिन में लपेटकर और सेलोटेप से पैक कर दो माह तक रखे रहा। हत्या का यह राज उस वक्त खुला, जब युवक को नकली नोट छापने पर गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके घर पहुंची।

Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने पत्नी की हत्या के बाद शव के पांच टुकड़े कर पानी की टंकी में छुपाने और नकली नोट छापने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि शहर के सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर क्षेत्र में सती साहू (28) की हत्या के बाद शव के टुकड़े कर पानी की टंकी में छिपाने और नकली नोट छापने के आरोप में पवन सिंह ठाकुर (31) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने पानी की टंकी से पॉलिथीन में लिपटा सती के शव के पांच टुकड़े बरामद किया है। सिंह ने बताया कि रविवार को एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम को उसलापुर क्षेत्र में पवन सिंह ठाकुर के मकान में नकली नोट छापने और उपयोग करने की सूचना मिली थी।

नकली नोट छापने की मशीन बरामद

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जब ठाकुर के घर की छानबीन की तब वहां से नकली नोट छापने की मशीन और नकली नोट बरामद किए गए। सिंह ने बताया कि घर की तलाशी के दौरान पुलिस दल ने महसूस किया कि वहां एक अजीब तरह की बदबू फैली हुई है। पुलिस दल ने जब घर की तलाशी ली तब बाथरूम से लगे एक कमरे में सफ़ेद रंग की एक पानी की खाली टंकी रखी हुई थी। जब पुलिस दल ने टंकी का ढक्कन हटाया तब उसके भीतर पांच टुकड़ों में पॉलीथीन से लिपटा एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब पुलिस ने ठाकुर से पूछताछ की तब उसने बताया कि वह उसकी (ठाकुर) पत्नी सती का शव है।

6 जनवरी को की थी पत्नी की हत्या

ठाकुर ने बताया कि छह जनवरी को सुबह करीब छह बजे उसने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह शव को छुपाने के लिए बाज़ार से एक टंकी और क़टर मशीन खरीदकर लाया और उसके हाथ-पैर को काटकर उसे जलाने का प्रयास किया। बाद में जलने से उठी गंध के डर से उसने हाथ-पैर और धड़ को पांच भागों में काट दिया और उसे पॉलीथीन और सेलोटेप से लपेटकर टंकी में छुपा दिया था और वह शव को ठिकाने लगाने की कोशिश में था।

10 साल पहले किया था प्रेम विवाह

आरोपी ने पुलिस को बताया कि लगभग 10 वर्ष पहले उन्होंने प्रेम विवाह किया था और उनके दो बच्चे भी हैं। वह अपने परिवार के साथ उसलापुर में किराए के मकान में रहता था, और पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। उन्होंने बताया कि वह उसके नकली नोट छापने के अवैध कारोबार में भी बाधा डालती थी। उसने बताया कि काम की अधिकता का बहाना कर वह अपने दोनों बच्चों को तखतपुर क्षेत्र स्थित गांव में माता-पिता के पास छोड़ आया था । पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे नकली नोट छापने की मशीन, कटर मशीन और अन्य समान बरामद किया गया है।

Greater Noida : जमकर मनाओ होली, पानी से आपका टैंक नहीं होगा खाली

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post