Site icon चेतना मंच

अचानक सर्च होने लगा भारत का चूरमा, वजह है खास

Churma

Churma

Churma : भारत के रहने वाले हर नागरिक ने चूरमा के विषय में जरूर सुना है। उत्तर भारत में तो चूरमा खूब खाया जाता है। राजस्थान का चूरमा तो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। गेहूं की रोटी अथवा पराठे के साथ गुड तथा घी को मिक्स करके बनने वाला चूरमा उत्तर भारत के हर घर में बनाया तथा खाया जाता है। भारत में 100 साल से भी अधिक समय से चूरमा बनता रहा है। बुधवार (2 अक्टूबर 2024) से चूरमा शब्द इंटरनेट पर खूब सर्च किया जा रहा है।

चूरमा को सर्च करने का कारण है बेहद खास

दरअसल इंटरनेट पर चूरमा सर्च करने वालों की अचानक बाढ़ सी आ गई है। चूरमा को दुनिया भर में तेजी के साथ सर्च किया जा रहा है। ज्यादातर लोग चूरमा खाने के फायदे, चूरमा बनाने के तरीके तथा चूरमा की रैसिपी सर्च कर रहे हैं। चूरमा का अचानक सर्च में आने का कारण भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक चिट्ठी (पत्र) है। PM मोदी ने प्रसिद्ध खिलाड़ी नीरज चौपड़ा की मां को एक पत्र लिखा है। अपने पत्र में PM मोदी ने चूरमा भेजने पर नीरज चौपड़ा की मां की बहुत तारीफ की है।

चूरमा भेजने पर लिखा धन्यवाद का पत्र

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर खिलाड़ियों से मिलते रहते हैं और उनका हौंसला बढ़ाते रहते हैं। जमैका के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में पीएम मोदी की जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा से मुलाकात हुई। इस दौरान नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री को अपनी मां के हाथों से बना चूरमा भेंट किया। चूरमा खाने के बाद बुधवार को पीएम ने नीरज की मां को पत्र लिखा है। पीएम मोदी ने सरोज देवी को पत्र में लिखा, आशा है आप स्वस्थ, सकुशल और सानंद होंगी। जमैका के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में मुझे भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला। उनसे चर्चाओं के बीच मेरी खुशी तब और बढ़ गई, जब उन्होंने मुझे आपके हाथों रज से से बना स्वादिष्ट चूरमा दिया। आज इस चूरमे को खाने के बाद आपको पत्र लिखने से खुद को रोक ना सका। भाई नीरज अक्सर मुझसे इस चूरमे की चर्चा करते हैं, लेकिन आज इसे खाकर मैं भावुक हो गया।

मां के हाथों बने चूरमा की तारीफ

पीएम मोदी ने लिखा कि आपके अपार स्नेह और अपनेपन से भरे उपहार ने मुझे मेरी मां की याद दिला दी। मां शक्ति, वात्सल्य और समर्पण का रूप होती है। यह संयोग ही है कि मुझे मां का यह प्रसाद नवरात्र पर्व के एक दिन पहले मिला है। मैं नवरात्रि के इन 9 दिनों में उपवास करता हूं। एक तरह से आपका यह चूरमा मेरे उपवास के पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया है। जिस तरह आपका बनाया भोजन नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है, वैसे ही यह चूरमा, अगले 9 दिन मुझे राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा।

नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से होता है महाकल्याण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version