Monday, 14 October 2024

Cold Wave: आज दिल्‍ली में बढ़ेगी ठंड, पूरे उत्‍तर भारत में चलेगी शीत लहर

नई दिल्ली. उत्‍तर भारत में तीन दिन तक और शीत लहर (Cold Wave) चल सकती है. दिल्‍ली में भी ठंड…

Cold Wave: आज दिल्‍ली में बढ़ेगी ठंड, पूरे उत्‍तर भारत में चलेगी शीत लहर

नई दिल्ली. उत्‍तर भारत में तीन दिन तक और शीत लहर (Cold Wave) चल सकती है. दिल्‍ली में भी ठंड बढ़ने के पूरे आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इससे ठंड (Winter) में और अधिक इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप जारी है.

मौसम विभाग ने रविवार को जानकारी दी थी कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्तिस्तान तथा मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भी शीत लहर की चपेट में हैं. आईएमडी के अनुसार पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान, चंडीगढ़, उत्‍तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, जम्‍मू कश्‍मीर, उत्‍तरखंड और मध्‍य प्रदेश के अधिकांश हिस्‍सों में सोमवार को तापमान नीचे गिरेगा. मौसम विभाग के अनुसार कहीं कहीं पर बेहद तेज शीत लहर चलने के आसार हैं.

 

रविवार को उत्तर पश्चिमी भारत में राजस्थान के चुरू में सबसे कम शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया. आईएमडी ने उत्तरपश्चिमी भारत में अगले दो दिनों तक शीत लहर चलने का अनुमान जताया है और उसके बाद इससे राहत मिल सकती है. अगले दो दिनों में उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों और पंजाब तथा हरियाणा में 23 और 24 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

Omicron: जब ओमिक्रॉन पर है बेअसर, तो क्यों लगवाएं कोरोना का टीका!

मौसम कार्यालय ने बताया कि उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाके मंगलवार तक 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं की चपेट में रहेंगे, जिससे शीत लहर और ठंड का प्रतिकूल असर बढ़ जाएगा.

 

Related Post