Tuesday, 16 April 2024

कोरोना में मारे गए लोगों के परिजनों की सहायता राशि को लेकर कांग्रेंस का मोदी सरकार पर हमला

कोरोना के चलते जान गवाने वालों के परिजनों को केंद्र सरकार द्वारा 50 हजार की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इस…

कोरोना के चलते जान गवाने वालों के परिजनों को केंद्र सरकार द्वारा 50 हजार की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इस घोषणा को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पार्टी ने कहाकि यह अनुग्रह राशि कोरोना में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ घटिया व भद्दा मजाक है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहाकि मृतकों के परिजनों के साथ किया गया यह मजाक सरकार के अहंकार व असंवेदनशीलता का प्रमाण है। उन्होंने मांग किया कि कोविड से हुई मौतों की सही संख्या की जानकारी के लिए फिर से सर्वेक्षण कराया जाय और संबंधित परिवारों की पहचान करके उन्हें 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जानी चाहिए। उन्होंने कहाकि पहले तो सरकार के कुप्रबंधन के चलते लाखों लोगों की जान चली गई और अब शोक-संतप्त परिवारों के लिए 50 हजार की सहायता  की घोषणा कर उनके जख्मों पर नमक-मिर्च रगड़ा जा रहा है। उन्होंने कहाकि जिस सरकार ने एक साल में ईधन पर कर लगाकर 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि जुटाई वह क्या कोरोना से मारे गए लोगों के परिजनों को 22000 करोड़ भी नहीं दे सकती है। श्रीनेत ने कहाकि यह वही असंवेदनशील सरकार है,जिसने सर्वोच्च न्यायालय में कहाकि आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कोविड महामारी को ‘आपदा’ ही नहीं कहा जा सकता है। भला हो सर्वोच्च न्यायालय का जिसने 30 जून 2021 को उसके इस कुतर्क को खारिज कर दिया।

Related Post