Corona News: अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए डाउनलोड करना होगा कोविड-19 सर्टिफिकेट
कोरोना वायरस की धीमी रफ्तार से एक बार फिर से लोगों ने घूमने फिरने की रफ्तार बढ़ा दी है। अगर…
Sonia Khanna | October 4, 2021 6:16 AM
कोरोना वायरस की धीमी रफ्तार से एक बार फिर से लोगों ने घूमने फिरने की रफ्तार बढ़ा दी है। अगर आप भी घूमने फिरने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है जानकारी के मुताबिक अब अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए आपको अलग से वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होगा। कोविन पोर्टल पर इसके लिए अब अलग सर्टिफिकेट मिलेगा वही वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की गाइडलाइन के मुताबिक ही सरकार ने नए सर्टिफिकेट की व्यवस्था शुरू की है। इसमें सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी बताई गई है। आप कैसे कर सकते हैं इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड आइए आपको बताते हैं पूरी जानकारी विस्तार से:
सबसे पहले अपना पासपोर्ट नंबर आप अपडेट करें विदेश यात्रा के लिए कोविन पोर्टल में यह नया फीचर अपडेट हुआ है । इसमें आप फुली वैक्सीनेटेड लोग अपनी फोटो आईडी को पासपोर्ट नंबर और डेट ऑफ बर्थ से अपडेट कर सकते हैं। वही सर्टिफिकेट में डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तिथि साल महीना दिन के फॉर्मेट में यहां लिखी होगी।
अब इसमें आपको खास बात भी बता देते हैं दरअसल खास बात यह है कि ट्रैवल के लिए जारी होने वाले सर्टिफिकेट में यूनिक आईडी नंबर दर्ज होगा वहीं इसके अलावा सर्टिफिकेट पर वैक्सीन के नाम के साथ वैक्सीन का प्रकार भी लिखा होगा।
अब आप को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया समझाते हैं
सबसे पहले को cowin.gov. वेबसाइट पर जाना होगा अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा उसके बाद पासपोर्ट नंबर और पासपोर्ट में लिखी जन्मतिथि फिल करनी पड़ेगी वही सभी एंट्री फिल्म करने के बाद सबमिट की बटन पर क्लिक करें पेज रिफ्रेश करते ही अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए जारी आपका वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा। लेकिन याद रखिए जिस प्रकार से आपको बताया गया है वैसे ही आपको इस स्टेप बाय स्टेप इस प्रक्रिया को करना है तभी आपका वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो पाएगा अगर आपने एक भी स्टेप मिस कर दिया तो आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं होगा। याद रखे आप इसी सर्टिफिकेट से अपनी विदेश यात्रा पर जा सकते हैं इसके बिना आपको नहीं जाने दिया जाएगा