Corona Vaccine for Children– एक बार फिर से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए, आज से 15-18 साल के बच्चों की Covid वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड पर की जा रही है जिसके लिए CoWin नाम का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया गया है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है इसके साथ ही मोबाइल फोन से भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रविवार शाम तक हो चुका है 8 लाख से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन –
बढ़ रहे कोरोना केसेस तथा इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केसेज को देखते हुए लोग, टीकाकरण को लेकर काफी जागरूक है। 18 वर्ष से अधिक लोगों की वैक्सीनेशन प्रक्रिया तेजी से पूरी हो रही है, इसके साथ ही अब बच्चों (Corona Vaccine for Children) की वैक्सीनेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। वैक्सीनेशन के पहले स्लॉट के लिए ही रविवार शाम तक 8 लाख से भी अधिक रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं। इस आंकड़े को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि लोग वैक्सीनेशन को लेकर काफी जागरूक हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया वैक्सीनेशन को लेकर जारी किया दिशा निर्देश-
देश भर में आज से शुरू हो रही बच्चों की वैक्सीनेशन प्रक्रिया के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया (Mansukh Mandaviya) ने, राज्य स्वास्थ्य मंत्रियों एवं प्रमुख सचिवों के साथ खास बातचीत की। टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके इसके लिए उन्होंने दिशा निर्देश दिए और जारी किए गए दिशानिर्देशों को पूरी तरह से पालन करने का आदेश दिया।
देश के विभिन्न हिस्सों में वैक्सीनेशन के लिए अलग-अलग सेंटर बनाए गए हैं। बच्चों को ध्यान में रखते हुए सेंटर को कलरफुल बनाया गया। बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां पर कुल 159 कोविड वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं। दिल्ली के हर जिले में एक ऐसे वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जिसमें सरकारी अस्पतालों, पॉलिक्लिनिक, डिस्पेंसरी और दिल्ली सरकार और नगर निगम के स्कूलों में वैक्सीन लगाई जाएगी।
बच्चों को लगाई जानी वाली वैक्सीन-
देश में बढ़ रहे कोरोना संकट को देखते हुए, बच्चों की वैक्सीनेशन को मंजूरी दी गई है। बच्चों के लिए जो वैक्सीन निर्धारित की गई है वह कुछ इस प्रकार है –
1. 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए – बायोटेक की कोवैक्सिन (Covaxin)(कुछ शर्तो के साथ)
2. 15-18 साल के बच्चों के लिए- कोवैक्सिन (Covaxin)
Read Also-
Vaccine for Covid- Omicron संकट के बीच बड़ी खुशखबरी, दो नई वैक्सीन और कोरोना की दवा को मिली मंजूरी