Coronavirus in India: नोएडा. देश में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों का ग्राफ कम हो रहा है लेकिन चिंता की बात यह है कि मौजूदा समय में भारत में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतें बेतहाशा बढ़ रही हैं. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 959 लोगों की जान गई है. इसके साथ ही भारत में इसी अवधि में 2 लाख 9 हजार 918 नए केस सामने आए हैं.
भारत में एक दिन में 2,09,918 लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित पाए जाने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4.13 करोड़ से अधिक हो गई है. देश में मृतकों की कुल संख्या 4,95,050 हो गई है.
Union Budget 2022: इस बार के बजट में इन अहम योजनाओं का हो सकता है ऐलान
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में 53,669 की कमी आई है और अब इनकी तादाद 18,31,268 हो गई है, जो संक्रमितों की कुल संख्या का 4.43 प्रतिशत है. संक्रमण से ठीक होने की दर 94.37 प्रतिशत हो गई है.
देश में रोजाना की संक्रमण दर 15.77 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 15.75 प्रतिशत रही. संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,89,76,122 हो गई है जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है.