Site icon चेतना मंच

Covid News: भारत में दोबारा बढ़ रहे कोरोना के मामले

Corona Cases Update: 11,692 new cases of corona virus infection were reported in the country

Corona Cases Update: 11,692 new cases of corona virus infection were reported in the country

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत के कई राज्यों में मामले की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थय मंत्रालय के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में लगभग 45,352 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 366 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 34,791 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में नए जारी होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या में काफी इज़ाफा हुआ है। देश में लगभग 3,99,778 सक्रिय मामले हो चुके हैं। इसके अलावा देश में कुल 3,29,03,289 मामले हो चुके हैं जिसकी संख्या मामले में बढ़ोतरी के बाद तेजी से उछाल आ रहा है। डिस्चार्ड होने वालों की संख्या 3,20,63,616 के पास पहुँच चुकी है। वहीं लगभग 4,39,895 लोगों की भारत में मौत हो चुकी है। नए मामलों की संख्या जारी होने के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या में 10,195 पर आ गई है। कोविड टीका लगाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। देश में 2 सितंबर को लगभग 74,84,333 लोगों को खुराक लगी है। देश में कुल 67,09,59,968 लोगों को खुराक दिया जा चुका है।

शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को गुरुवार को जानाकारी दिया कि देश में 80 प्रतिशत शिक्षकों को टीका लगाया जा चुका है। इसमें अधिकतर लोगों को पहली खुराक लगाई गई है। स्वास्थय मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “देशभर में विद्दालयों को खोले जाने के लिए जो जरुकरी कारक भूमिका है उसमें एक शिक्षकों का टीकाकरण सबसे अहम है। मंत्रालय एंव राज्य सरकार मिलकर इस विषय पर काम कर रहे हैं”। देश में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में साकारात्मक जानकारी देने की पहल जारी है जिससे लोगों को कोविड टीके का फायदा बताया गया है। इससे अधिकतर लोगों ने टीका लगाया है।

Exit mobile version