Saturday, 18 May 2024

Cow Hug Day- वेलेंटाइन डे पर मनाए ‘Cow Hug Day’ के प्रस्ताव का कहीं स्वागत, तो कहीं बवाल

Cow Hug Day On valantine Day- जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि अभी वेलेंटाइंस डे की धूम मची…

Cow Hug Day- वेलेंटाइन डे पर मनाए ‘Cow Hug Day’ के प्रस्ताव का कहीं स्वागत, तो कहीं बवाल

Cow Hug Day On valantine Day- जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि अभी वेलेंटाइंस डे की धूम मची हुई है, ऐसे में भारत के पशु कल्याण विभाग ने एक घोषणा की है। पशु कल्याण विभाग ने 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन ‘Cow Hug Day’ मनाने का ऐलान किया है। इस प्रस्ताव का कहीं सम्मान किया जा रहा है तो कहीं इसको लेकर बवाल हो रहा है। पशु कल्याण विभाग ने इस फैसले के साथ ये भी कहा है कि भारत में पश्चिमी सभ्यता की होड़ में, हमारी अपनी संस्कृति, वैदिक संस्कृति विलुप्त होती जा रही है। ऐसे में हमें अपनी संस्कृति से जुड़ना है। गाय भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इसीलिए इसके प्रति प्यार और सम्मान प्रकट करें।

वेलेंटाइन डे जो कि प्यार का दिन होता है, इस दिन गाय के प्रति प्यार को प्रकट करने के लिए, गाय को गले लगाने का प्रस्ताव जारी किया गया है। इस फैसले का बीजेपी तो हंसकर और सम्मानपूर्वक स्वागत कर रही है तो वहीं विपक्ष पशु कल्याण विभाग के इस फैसले से नाखुश है और विपक्ष का कहना है कि ये योजना सिर्फ मुद्दों से ध्यान को भटकाने के लिए लाई गई है।

इसको लेकर मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री ने कहा कि, ‘गाय हमारी माता है इसकी सेवा करना चाहिए। किसी भी दिन होना था हो गया। प्रेम का दिन है गाय से प्रेम करें।’ वहीं सांसद विजयपाल सिंह तोमर भी इस फैसले का सम्मान कर रहे हैं। इनका कहना है कि, ‘गाय को गले लगाना किसान से जोड़ता है। इसलिए वो भारत के पशु कल्याण बोर्ड द्वारा काऊ हग डे मनाने की अपील का स्वागत कर रहे हैं।’

Cow Hug Day-

दूसरी तरफ विपक्ष इस प्रस्ताव से तिलमिला उठा है। विपक्ष की सांसद रजनी पाटिल ने इस फैसले को लेकर कहा है कि, ‘ वो एक दिन नहीं, हर दिन अपनी गाय को गले लगाती हैं।’ इस पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि ये प्रस्ताव सिर्फ और सिर्फ मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लाया गया है।

इसको लेकर टीएमसी सांसद शांतनु सेन का कहना है कि, ‘मुख्यधारा के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए छद्म हिंदूवाद और छद्म देशभक्ति का इस्तेमाल किया जाता है।’

सीपीआई सांसद ने भी इसको हास्यास्पद बताते हुए कहा है कि ये देश के लिए एक शर्म की बात है।

Teddy Day 2023- अलग अलग रंग की टेडी का मतलब होता है बेहद खास

Related Post