Thursday, 18 April 2024

Cyber Crime: स्वामी रामदेव ठगे गए

New Delhi /Haridwar: नई दिल्ली/हरिद्वार। देश में तेजी से फल-फूल रहे साईबर फ्राड (ऑन लाईन ठगी) ने सारे रिकार्ड तोड़…

Cyber Crime: स्वामी रामदेव ठगे गए

New Delhi /Haridwar: नई दिल्ली/हरिद्वार। देश में तेजी से फल-फूल रहे साईबर फ्राड (ऑन लाईन ठगी) ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। प्रसिद्ध योगाचार्य एवं पंतजलि योग पीठ के संस्थापक बाबा रामदेव को भी साईबर ठगों ने अपनी जद में ले लिया है। स्वामी रामदेव के प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र ‘योग ग्राम’ में बुकिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी प्रकाश में आ  चुकी है। सब जानते हैं कि देश भर में साईबर ठगी का जाल तेजी से फैल रहा है। इन ठगों ने प्रसिद्ध योग गुरू स्वामी रामदेव को भी अपना शिकार बना लिया है। जानकार सूत्रों का दावा है कि बाबा रामदेव के आश्रम में बुकिंग के नाम पर कुछ साईबर ठग अब तक 10 करोड़ रूपए से भी अधिक की ठगी कर चुके हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक रूड़की से आगे कलियर शरीफ के पास बाबा रामदेव का एक विशाल प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र है। इस चिकित्सा केन्द्र का नाम ‘योग ग्राम’ है। इस केन्द्र में दुनिया भर के मरीज ईलाज कराने आते हैं। प्राकृतिक तरीके से यहां असाध्य रोगों का ईलाज किया जाता है। इस केन्द्र में प्रवेश के लिए ऑन लाईन बुकिंग की व्यवस्था है। पता चला है कि कुछ साईबर ठगों ने योग ग्राम की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का धंधा चला रखा है।

सूत्रों ने बताया  है कि फर्जी वेबसाइट पर कुछ फर्जी मोबाइल नंबर दिए गए हैं। जब कोई मरीज इन नंबरों पर फोन करता है तो उसकी डिटेल लेने के साथ ही साथ बैंक एकाउंट नंबर देकर उसमें पैसा जमा करने के लिए कहा जाता है। पैसा जमा करके जब वह व्यक्ति दी गयी निर्धारित तिथि को योग ग्राम पहुंचता है तो उसे अपने ठगे जाने का पता चलता है। कुछ मामलों में तो स्वामी रामदेव व उनके सहयोगी मरीजों को भर्ती कर लेते हैं। किन्तु ज्यादातर मामलों में उन्हें वापस लौटना पड़ता है।

सूत्रों का दावा है कि अब तक 10 करोड़ रूपए से अधिक की ठगी की जा चुकी है। ‘योग ग्राम’ का प्रबंधन उत्तरांचल पुलिस तथा साईबर एक्सपर्ट ठगों को पकडऩे का भरपूर प्रयास कर रहे हैं किन्तु अभी तक ठगी करने वाले पकड़ से दूर हैं।

Related Post