Wednesday, 23 April 2025

Gori Nagori: बिग बॉस फेम डांसर गोरी नागौरी पर हुआ जानलेवा हमला, मुस्लिम युवकों का नाम आया सामने

Gori Nagori: राजस्थान की शकीरा कही जाने वाली, कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें…

Gori Nagori: बिग बॉस फेम डांसर गोरी नागौरी पर हुआ जानलेवा हमला, मुस्लिम युवकों का नाम आया सामने

Gori Nagori: राजस्थान की शकीरा कही जाने वाली, कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी मशहूर डांसर गोरी नागोरी पर जानलेवा हमला हुआ है। हमले की जानकारी खुद गोरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी करके दी है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में गोरी ने हमला करने वाले लोगों का नाम भी बताया है।

गोरी (Gori Nagori) ने इंस्टाग्राम पर बताई अपने ऊपर हुए हमले की पूरी कहानी –

डांसर गोरी नागोरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने अपने जीजा समेत 13 मुस्लिम युवकों पर अपने और अपनी टीम के ऊपर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। गोरी के मुताबिक उनके और उनकी टीम के ऊपर किए गए हमले में उनके जीजा जावेद हुसैन के साथ मुबारक हुसैन, इस्लाम साजिद, नासिर हुसैन, वसीम, शब्बीर मामा, साबिर, फतेह खान, आरिफ, इमरान, इकबाल, अरशद और इमरान खान शामिल हैं।

हमले का वीडियो शेयर करने के साथ गोरी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि- हेलो दोस्तों, मैं आपकी गोरी और आज जो मेरे साथ हुआ, ऐसा किसी के साथ ना हो। इसी के कारण मैं यह वीडियो अपलोड कर रही हूं दोस्तों 22 मई को मेरी बहन की शादी थी। जैसे की मैं Merta सिटी मैं रहती हूं और मेरे Father और भाई नही हैं। मेरा एक बड़ा जीजा जावेद हुसैन है जिन्होंने बोला कि आप शादी को किशनगढ़ में कर लो, मैं सारा इंतजाम करा दूंगा, तो मैंने उनके कहने पर किशनगढ़ शादी करी और मुझे नहीं पता था कि इनकी यह साजिश है। किशनगढ़ बुलाया और मुझ पर और मेरी टीम पर बहुत ज्यादा बुरी तरह से मेरी जीतू और उनके दोस्त, भाई इन सब ने हमला करा। मैं कंप्लेंट कराने गई तो पुलिस वालों ने मेरी कंप्लेन नहीं ली बोला कि घर का मामला है, घर में निपटा लो। पुलिस वालों ने मुझे बहुत देर तक बिठाए रखा और बोला कि सेल्फी लो ‘

गोरी ने आगे लिखा है कि -“मैं एक अकेली लड़की हूं। घर में सिर्फ मैं और मेरी मां है। हमें इन सब लोगों से खतरा है। अगर मेरी जान को कुछ भी होता है, या मेरी मां और मेरी टीम को कुछ भी होता है, तो उसके जिम्मेदार ये लोग हैं, जिनके वीडियो में मैंने नाम लिए हैं। और मैं बस यही दरकाश करती हूं कि राजस्थान के लोगों से मुझे सपोर्ट मिले। मैं यही चाहूंगी राजस्थान सरकार से सर अशोक गहलोत जी और सचिन पायलट जी से मुझे सपोर्ट करें जल्द से जल्द न्याय दिलाये और जिसकी गलती है, उसको सजा मिले। मेरी जान को खतरा है राजस्थान सरकार।”

Noida News : इंडिया बुल्स के शेयर मैनेजर को अकेला छोड़कर बीवी चली गई स्वीडन, पीछे हुआ ये हाल

Related Post