Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी मर्डर केस (Raja Raghuvanshi Murder Case) में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे सामने आ रहे हैं। राजा रघुवेशी हत्याकांड को लेकर अब जो जानकारी सूत्रों से मिली है वह पूरे मामले को और भी गहराई से झकझोरने वाली है। बताया जा रहा है कि इस हत्या की साजिश पहले ही बेहद सुनियोजित तरीके से रची गई थी। सोनम के प्रेमी राज कुशवाह को 5 लाख रुपये की पेमेंट दी गई थी और उसी पैसे से राज ने पिस्टल खरीदी थी जिससे राजा की हत्या की शुरुआत की योजना बनी।
राजा को मारने के लिए तैयार किए गए थे कई प्लान
शुरुआत में सोनम रघुवंशी ने दावा किया था कि वो सिर्फ राजा को डराना चाहती थी लेकिन अब सामने आया है कि राजा की हत्या के लिए बाकायदा तीन अलग-अलग प्लान तैयार किए गए थे। पहला प्लान था राजा की गोली मारकर हत्या करना, दूसरा प्लान- सेल्फी के बहाने खाई में धक्का देना और तीसरा प्लान धारदार हथियार से हमला करने का था। बताया जा रहा है कि, पहले दो प्रयास विफल रहे लेकिन तीसरे प्लान में सोनम और उसके साथियों ने राजा को मौत के घाट उतार दिया।
हत्या कर साथियों के साथ फरार हुई सोनम
जानकारी के मुताबिक, हत्या की रात तीन आरोपी आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल चौहान ने राजा पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। वहीं सोनम घटनास्थल पर मौजूद थी और चिल्लाकर कह रही थी, मार डालो इसे! सूत्रों के मुताबिक, हत्या के बाद सोनम ने राजा के पर्स से रुपये और सोने की चेन व अंगूठी निकाल ली और अपने साथियों के साथ घटनास्थल से फरार हो गई। राजा की लाश को खाई में फेंक दिया गया।
वीडियो और CCTV फुटेज से खुलने लगी गुत्थी
पुलिस को एक स्थानीय ब्लॉगर द्वारा पोस्ट किए गए दो इंस्टाग्राम वीडियो मिले हैं जो जांच के लिए अहम साबित हो रहे हैं। पहला वीडियो 16 मई को पोस्ट किया गया था जिसमें सोनम सफेद टीशर्ट में राजा के साथ पहाड़ी पर चढ़ती दिख रही है। दूसरा वीडियो 17 मई को सामने आया जिसमें आरोपी आनंद, आकाश और विशाल रघुवंशी दंपती के पीछे-पीछे जाते नजर आए। खास बात यह है कि वही सफेद टीशर्ट घटनास्थल के पास बरामद की गई है। सोनम के हाथ में एक पॉलीथिन बैग भी था जिसमें रेनकोट होने की आशंका जताई जा रही है।
अब भी गायब हैं तीन मोबाइल
हत्या से पहले सोनम और राजा के पास कुल चार मोबाइल फोन थे। हत्या के बाद सोनम ने राजा का फोन तोड़कर फेंक दिया लेकिन अपने तीन मोबाइल अब तक पुलिस को नहीं सौंपे। इन्हीं मोबाइलों से कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। सोनम इस समय पुलिस रिमांड पर है। वहीं मेघालय और इंदौर पुलिस की संयुक्त टीम जांच में जुटी है। सोनम के इंदौर स्थित घर से लेकर गाजीपुर लौटने तक की पूरी डिजिटल और फिजिकल ट्रैकिंग की जा रही है। विभिन्न शहरों से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए जा रहे हैं और उससे जुड़े लोगों से पूछताछ जारी है।
क्या कहा पुलिस ने?
फिलहाल 5 लाख रुपये की लेन-देन और पिस्टल की खरीद को लेकर पुलिस ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों की मानें तो जांच उस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। राजा रघुवंशी की हत्या एक प्रेम कहानी नहीं एक सोची-समझी साजिश बनती जा रही है जिसमें प्यार की आड़ में लालच, धोखा और खून की परतें खुलती जा रही हैं। Raja Raghuvanshi Murder Case