Tuesday, 19 March 2024

Delhi News : CBI ने रेलवे के वरिष्ठ इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया

Delhi News / नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मध्य प्रदेश के कटनी में पश्चिम मध्य रेलवे के एक…

Delhi News : CBI ने रेलवे के वरिष्ठ इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया

Delhi News / नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मध्य प्रदेश के कटनी में पश्चिम मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर को एक व्यवसायी से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Delhi News

अधिकारी ने बताया कि आरोपी इंजीनियर एस. के. सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप में एक शिकायत के तहत मामला दर्ज किया गया कि उसने चार ‘हुक बोल्ट मशीनों’ की आपूर्ति के लिए शिकायतकर्ता के 25.84 लाख रुपये के लंबित ‘बिल’ को चुकाने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

सीबीआई के प्रवक्ता आर. सी. जोशी ने बताया कि आरोप है कि सिंह ने बिल का तीन प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगा था जो करीब 69,000 रुपये होता है और पहली किस्त के रूप में 40,000 रुपये की मांग की।

उन्होंने बताया, “सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी भी ली गई।”

XBB 1.16 Virus देश में वायरस के नये स्वरूप ‘एक्सबीबी 1.16’ के 349 मामले सामने आए

UP News : 1979 में हुए हत्याकांड में 44 साल बाद मिली उम्रकैद की सजा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post