Saturday, 20 April 2024

Delhi Metro:दिल्ली मेट्रो के यात्रियों की परेशानी शुरू

नई दिल्ली (एजेंसी)।कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए आज से ग्रेडेड एक्शन रेस्पांस प्लान (ग्रेप) लागू हो गया…

Delhi Metro:दिल्ली मेट्रो के यात्रियों की परेशानी शुरू

नई दिल्ली (एजेंसी)।कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए आज से ग्रेडेड एक्शन रेस्पांस प्लान (ग्रेप) लागू हो गया है। इसके बाद दिल्ली मेट्रो 50 प्रतिशत सिटिंग कैपिसिटी के साथ दौड़ रही है, जिससे यात्रियों को दिक्कत आनी शुरू हो गई है। दिल्ली मेट्रो के ज्यादातर स्टेशनों के बाहर यात्रियों की लंबी-लंबी कतार लग रही है।

दरअसल, अब फिर पहले की तरह यात्री बुधवार सुबह से ही एक सीट छोडक़र ही बैठ रहे हैं। यह नजारा बुधवार सुबह से ही देखने को मिल रहा है। दिल्ली मेट्रो के कोच में खड़े होकर यात्रा करने की भी अनुमति नहीं मिली है, ऐसे में लोग सिर्फ बैठकर ही यात्रा कर रहे हैं। वहीं, सभी मेट्रो स्टेशनों पर औसतन दो गेट ही खुले हैं। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

Related Post