Delhi News Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona Vrirus) की विस्फोटक रफ्तार जारी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1,009 मामले सामने आए हैं.
साथ ही एक कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो गई है. आपको बता दू, कल दिल्ली में कोरोना के 601 मामले दर्ज हुए थे.
>> यह भी पढ़े:- Fire In Ludhiana: पंजाब में बड़ा हादसा, झुग्गी में आग लगने से 7 लोग जिंदा जले
DDMA की बैठक में दिल्ली सरकार ने लिए कई फैसले
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस की महामारी का खतरा धीरेधीरे बढ़ रहा है. दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है.
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर हाल ही में, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में दिल्ली सरकार ने कई फैसले लिए. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
बिना मास्क पकड़े जाने पर 500 रुपये का चालान काटने का प्रावधान डीडीएम की बैठक में किया गया. वहीं स्कूलों को लेकर फिलहाल किसी तरह की पाबंदी लागू नहीं की गई है. स्कूलाें को लेकर सरकार एसओपी जारी करेगी.
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की समीक्षा बैठक में स्कूल में मास्क का उपयोग और ऑफलाइन और ऑनलाइन शिक्षण के हाइब्रिड मोड पर चर्चा की गई. चर्चा करने के बाद मास्क न पहने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया गया.
साथ ही समाजिक दूरी और अस्पताल की तैयारियों पर भी समीक्षा बैठक में चर्चा की गई. इसी तरह बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ पर भी काबू पाने के लिए भी नियम बनाने को लेकर चर्चा की गई.
>> यह भी पढ़े:- Delhi Capitals IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना का क़हर, कई खिलाड़ी अनफिट
Delhi News Update: DDMA की बैठक में लिए गए ये फैसले
- दिल्ली में फ़ेस मास्क लगाना हुआ अनिवार्य.
- फेस मास्क न लगाने पर 500 रु. का कटेगा चालान.
- फिलहाल स्कूल बंद नहीं होंगे,
- स्कूल के लिए एक्सपर्ट से बात करके सरकार SOP जारी करेगी.
- कोविड टेस्टिंग बढ़ाने का फैसला किया.
- DDMA की बैठक में दिल्ली में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन करने पर फैसला लिया गया.