Site icon चेतना मंच

Delhi Political : यह बजट है कोई कार नहीं, जिसे यातायात सिग्नल पर रोक लिया जाए : सिब्बल

Delhi Political

This budget is not a car, which should be stopped at the traffic signal: Sibal

नई दिल्ली। दिल्ली की चुनी हुई आम आदमी पार्टी और केंद्र की बीजेपी सरकार के बीच तनातनी कोई नई बात नहीं है। लेकिन, अब दिल्ली सरकार के बजट को रोक देने से नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। अरविंद केजरीवाल ने पीएम को पत्र लिखकर दिल्ली का बजट न रोकने की गुहार लगाई है। इस बीच, राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने इस मामले पर अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने कहा कि किसी राज्य का बजट कोई कार नहीं है, जिसे यातायात सिग्नल पर रोक लिया जाए।

Greater Noida News:मनोज कुमार बने नोएडा ग्रेनो प्राधिकरण के अध्यक्ष, नरेंद्र भूषण 4 प्राधिकरणों के चेयरमैन

Delhi Political

विवाद के बीच कपिल की एंट्री

दिल्ली सरकार के 2023-24 के बजट पर रोक लगाए जाने पर कपिल सिब्बल ने मंगलवार को कहा कि बजट पेश करने को किसी यातायात सिग्नल पर कार की तरह नहीं रोका जा सकता। एक निर्वाचित सरकार के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि मंगलवार को पेश किए जाने वाले दिल्ली सरकार के 2023-24 के बजट पर रोक लगा दी गयी है। अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार बजट में आवंटन को लेकर एक-दूसरे पर सवाल उठा रही हैं।

Advertising
Ads by Digiday

UP News: कांग्रेस में जल्द होगा बड़ा बदलाव, प्रियंका गांधी को सेंट्रल वर्किंग कमेटी में मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

ये हैं सरकार की आपत्तियां

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली का बजट, इसे किसी यातायात सिग्नल पर एक कार की तरह नहीं रोका जा सकता। पूर्व केंद्रीय मंत्री और संसद के ऊपरी सदन में निर्दलीय सदस्य सिब्बल ने कहा कि कथित ‘आपत्तियां : पहला, पूंजीगत व्यय अपर्याप्त। कुल बजट का केवल 20 फीसदी। दूसरा, विज्ञापन पर आवंटन पिछले साल से अधिक है।’ एक निर्वाचित सरकार से इस तरह का बर्ताव नहीं किया जा सकता।

Delhi Political

आज पेश नहीं हो पाएगा बजट

दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार के बजट पर रोक लगा दी है। इसे मंगलवार को विधानसभा में पेश नहीं किया जाएगा। आम आदमी पार्टी की ओर से आलोचना किए जाने के बाद गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने आप सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है, क्योंकि उसके बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए अधिक आवंटन है। बुनियादी ढांचे और अन्य विकास पहलों के लिए अपेक्षाकृत कम राशि आवंटित की गई है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version