Site icon चेतना मंच

Delhi School Admission दिल्ली में नर्सरी में एडमिशन के लिए दिल्ली आज जारी होगी पहली सूची

Delhi School Admission

Delhi School Admission

Delhi School Admission : नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में स्थित 1800 से ज्यादा निजी स्कूल नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए छात्रों की पहली सूची आज यानी शुक्रवार को जारी करेंगे। निदेशालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि छांटे गये नामों के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जायेगी।

Delhi Nursery Admission 2023 List

शॉर्टलिस्ट की गई छात्रों की दूसरी सूची छह फरवरी को जारी होगी। नर्सरी में दाखिले का फॉर्म भरने के लिए छात्र की उम्र कम से कम चार साल होनी चाहिए।

Advertising
Ads by Digiday

Delhi School Admission: जरूरी डॉक्यूमेंट्स, गाइडलाइन

दिल्ली के सभी Private Schools में ये दाखिले दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत लिए जा रहे हैं. सबसे पहले जान लें कि आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी? इन्हें तैयार रखें-

1- पैरेंट्स का वोटर आईडी कार्ड

2- बच्चे/ पैरेंट्स की डोमिसाइल (मूल निवास प्रमाणपत्र)।

3- राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड जो पैरेंट्स के नाम पर हो और जिसमें बच्चे का भी नाम दर्ज हो।

4- टेलीफोन बिल या पानी का बिल या बिजली बिल या पासपोर्ट जो पैरेंट्स के नाम पर हो।

5- पासपोर्ट साइज फोटो (बच्चे और पैरेंट्स दोनों के)।

ध्यान रखें- फोटो के अलावा सभी डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी और ओरिजिनल कॉपी दोनों साथ लेकर एडमिशन के लिए स्कूल जाएं।

दिल्ली सरकार ने हर जिले में एक कंट्रोल रूम/ निगरानी सेल बनाया है। इनका काम है दिल्ली के प्राइवेट स्कूल्स में एडमिशन के प्रॉसेस पर नजर रखना। ताकि कोई गड़बड़ी न हो। निदेशालय ने स्पष्ट तौर पर स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे पैरेंट्स से किसी तरह के डोनेशन या कैपिटेशन फीस की मांग न करें। कोई भी स्कूल आपको प्रॉस्पेक्टस (Prospectus) खरीदने के लिए भी मजबूर नहीं कर सकता।

अगर कोई स्कूल ऐसा करता हो तो अभिभावक उसकी शिकायत दिल्ली शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट edudel.nic.in पर कर सकते हैं। ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version