Site icon चेतना मंच

Delhi Traffic Advisory नोएडा से लेकर दिल्ली तक जाम ही जाम, जानें क्या है वजह

Delhi Traffic Advisory

Delhi Traffic Advisory

Delhi Traffic Advisory : नोएडा/ नई दिल्ली। महापंचायत को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। रामलीला मैदान के पास वाहनों के न जाने की सलाह दी गई है। जेएलएन मार्ग पर वाहन स्वामियों को न जाने की दी सलाह दी गई है। सुबह 9 बजे रंजीत सिंह फ्लाइओवर से ट्रैफिक बंद रहा। बारंखभा रोड से लेकर गुरुनानक चौक तक, मिंटो रोड से कमला मार्केट, विवेकानंद मार्ग भी बंद रहा।

Delhi Traffic Advisory

किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली से लगते नोएडा और गाजियाबाद के बॉर्डर पर वाहनों का भारी जाम दिखा। नोएडा फिल्मसिटी से चिल्ला बॉर्डर तक तथा डीएनडी जाने वाले मार्ग पर वाहनों की पीक ऑवर में लम्बी कतार देखी गई। वहीं अक्षरधाम के पास भी भारी जाम सुबह के समय देखने को मिला।

रामलीला मैदान में किसान महापंचायत

आपको बता दें कि तीन साल बाद एक बार फिर किसानों ने देश की राजधानी दिल्ली में हुंकार भरी है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले किसान फिर से दिल्ली के रामलीला मैदान में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी के लिए जुटे। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। 2000 पुलिस कर्मियों को रामलीला मैदान में तैनात किया गया है ताकि विरोध के दौरान कोई अशांति न हो।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज देशभर से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के रामलीला मैंदान में पहुंचे। किसान यह महापंचायत केंद्र सरकार के खिलाफ कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी दी जाए। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में बड़े स्तर पर पुलिस तैनात की गई है। खबर लिखे जाने तक किसानों की महापंचायत शुरू नहीं हुई थी।

Delhi Excise Policy: BRS नेता कविता पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुईं

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version