Friday, 19 April 2024

Deoghar- त्रिकूट पहाड़ हादसे में 2 की मौत, 16 पर्यटकों को निकाला गया, हवा में अब भी लटक रही 48 जिंदगिया

Deoghar- झारखंड राज्य के देवघर के त्रिकूट पर्वत पर हुए हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। सेना…

Deoghar- त्रिकूट पहाड़ हादसे में 2 की मौत, 16 पर्यटकों को निकाला गया, हवा में अब भी लटक रही 48 जिंदगिया

Deoghar- झारखंड राज्य के देवघर के त्रिकूट पर्वत पर हुए हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। सेना के जवान लगातार हादसे में फंसे लोगों को निकालने में लगे हुए हैं। राज्य सरकार के विशेष अनुरोध पर इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) के हेलीकॉप्टर द्वारा फंसे यात्रियों के सकुशल वापसी कराई जा रही है।

ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है जबकि 10 पर्यटकों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। हादसे में फंसे हुए 19 पर्यटकों को निकाला जा चुका है जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए देवघर स्थित सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि (Trikut parvat, Deoghar)अन्य फंसे हुए यात्रियों को निकालने का प्रयास जारी है।

झारखंड में त्रिकुट पहाड़ एकमात्र पर्यटन स्थल है जहां रोपवे का इस्तेमाल किया जाता है। रोप-वे में पर्यटकों के लिए कुल 25 केबिन उपलब्ध हैं, जिसमें प्रत्येक केबिन में चार लोग बैठ सकते हैं। रोपवे से पहाड़ की चोटी तक पहुंचने के लिए केवल 8 मिनट समय लगता है। रोपवे की क्षमता 500 लोग प्रति घंटे का है। रोपवे की दो ट्रालियों को आपस में टकराने से यह बड़ा हादसा हुआ है।

22 घंटे से हवा में झूल रही हैं जिंदगिया-

देवघर (Deoghar) के त्रिकूट पर्वत पर हुए हादसे को 22 घंटे से भी ज्यादा हो चुके हैं। हादसे में फंसे पर्यटकों में हर उम्र के लोग शामिल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए जिन लोगों को बाहर निकाला गया है उनमें कई बच्चे भी हैं जो 22 घंटे से हवा में लटके हुए, बिना कुछ खाए पिए जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे।

Greater Noida Authority- सड़कों पर आवारा घूमने वाले गोवंशो की सुरक्षा को लेकर प्राधिकरण द्वारा किए गए कड़े इंतजाम

आइटीबीपी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन काफी खतरनाक है लेकिन शाम तक हादसे में फंसे सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकलने का काम पूरा हो जाएगा। इस रेस्क्यू में वायुसेना के 2MI-17 हेलीकॉप्टर को भी शामिल किया गया है। इस हेलीकॉप्टर में कुर्सी पर बैठा कर लोगों को वर्टिकल तरीके से रेस्क्यू किया जा रहा।

खबर लिखे जाने तक 19 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 29 अन्य लोगों को अभी भी फंसे होने की खबर सामने आई है।

Related Post